चंडीगढ़ (The News Air) चंडीगढ़ के सेक्टर-16 स्थित गवर्नमेंट मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल (GMSH) की कैंटीन की एक वैजिटेरियन प्लेट में नॉन-वैज निकलने से हडकंप मच गया। यह प्लेट हॉस्पिटल में लैब टेक्नीशियन की ट्रेनिंग कर रहे स्टूडेंट ने मंगवाई थी। स्टूडेंट जैसे ही खाना खाने लगा तो उसमें छोटी हड्डियां ओर चिकन के पीस मिले। उसने इसकी जानकारी कैंटीन के संचालक को दी। संचालक ने कार्रवाई नहीं की तो स्टूडेंट शिकायत लेकर मेडिकल सुपरिंटेंडेंट के पास पहुंच गया।
जानकारी के मुताबिक, प्लेट में 3 से 4 नॉन-वैज के पीस थे। फिलहाल यह प्लेट जांच के लिए भिजवा दी गई है। जिस स्टूडेंट ने वैज प्लेट का ऑर्डर किया था उसकी पहचान रमन के रूप में हुई है।
फिलहाल प्लेट की जांच की जा रही है।
अच्छे से देखा तो कई पीस मिले
रमन ने बताया कि प्लेट में नॉन-वैज निकलने पर कैंटीन वाले ने एक हड्डी निकाल कर कहा कि यह संभवत: गलती से आ गई होगी। वहीं पनीर को अच्छे से देखने पर उसमें और भी पीस निकले। स्टूडेंट ने बताया कि वह चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट हैं और यहां हॉस्पिटल में लैब टेक्नीशियन की ट्रेनिंग के लिए आते हैं।
बदनाम करने की साजिश : कैंटीन संचालक
वहीं इस मामले में कैंटीन संचालक का कहना है कि कोई रंजिशन उनकी कैंटीन को बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहा है। उन्हें हाल ही में कैंटीन का टेंडर अलॉट हुआ था। उनकी कैंटीन में नॉन-वैज नहीं बनता और पूरी सफाई से खाना तैयार होता है। 2 महीने पहले ही इस कैंटीन का टेंडर हुआ था। बता दें कि इससे पहले भी हॉस्पिटल की कैंटीन में कथित रूप से बासी खाना परोसे जाने की एक वीडियो वायरल हुई थी।