चंडीगढ़ 19 जनवरी (The News Air): चंडीगढ़ में मेयर चुनाव (Chandigarh Mayor Election) को लेकर सियासत लगातार गरमाई हुई है। अब यह चुनाव 6 फरवरी को होना है, लेकिन अब इस चुनाव को लेकर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है। मेयर, डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर के 6 फरवरी को चुनाव करवाने के डी.सी. के आदेशों को चुनौती दी गई है।
इस संबंध में आप और कांग्रेस गठबंधन की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है। कोर्ट इस मामले की सुनवाई शनिवार को करेगी। बता दें कि मेयर चुनाव को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने मेयर चुनाव संबंधी आम आदमी पार्टी (आप) की याचिका पर चंडीगढ़ प्रशासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
आप ने याचिका दायर कर गुरुवार को ही चुनाव कराने की मांग की थी। याचिका में कहा गया था कि चुनाव मुलतवी करने के लिए नेताओं का एक समूह कोशिश कर रहा है। इसमें कोर्ट का हस्तक्षेप जरूरी है।