Shobana: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा शोभना जिसने न सिर्फ हिंदी बल्कि तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलायलम और अंग्रेजी फिल्मों में भी काम कर चुकी है उनसे जुड़ी एक बुरी खबर आ रही है। दरअसल, शोभना के घर चोरी हो गई है। और अच्छी बात ये हैं कि जिसने चोरी की है उसका भी खुलासा हो गया है। अभिनेत्री ने पुलिस में शिकायत की और फिर केस वापस ले लिया।
क्या था मामला
एक्ट्रेस शोभना चेन्नई के स्थित घर में चोरी की घटना हुई थी। इसके बाद शोभना ने 27 जुलाई को चेन्नई में तेनाम्पेट पुलिस से शिकायत की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी और डोमेस्टिक वर्कर्स को भी हिरासत में ले लिया था। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस के घर से 41 हजार रुपये की चोरी हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार, शोभना के घर पर लगातार पैसों की चोरी हो रही थी, जिसके बाद उनकी मां को शक हुआ और उन्होंने एक्ट्रेस को ये बात बताई। कहा जा रहा है कि स्टाफ एक्ट्रेस के ड्राइवर के जरिए चोरी किए गए पैसे अपनी बेटी को भेजती थी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, काफी पूछताछ के बाद स्टाफ ने जुर्म कबूल कर लिया है। यही नहीं, एक्ट्रेस ने केस आगे बढ़ाने की बजाय उसे माफ भी कर दिया और केस वापस ले लिया। यहां तक कि शोभना ने स्टाफ को नौकरी से भी नहीं निकाला। शोभना स्टाफ को माफ कर उसकी सैलरी से चुराए गए पैसे की भरपाई करने का फैसला किया है।
मिल चुका है नेशनल अवार्ड
अभिनेत्री के वर्क फ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। शोभना ने ‘स्वामी विवेकानंद’, ‘अपना आसमान’ और ‘मेरे बाप पहले आप’ जैसी हिंदी फिल्में की हैं। वहीं साल 2011 में शोभना ने फिल्म ‘मित्र, माय फ्रेंड’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था। 2006 में वह पद्मश्री से भी सम्मानित हो चुकी हैं। आखिरी बार शोभना को मलायलम मूवी Varane Avashyamund में देखा गया था।