पाक बॉर्डर से शुरू होगी BSNL की 4जी सेवा: फिरोजपुर में 4जी बीटीएस साइट का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च (The News Air)

फिरोजपुर (The News Air) भारत-पाकिस्तान सरहद के नजदीक बसे फिरोजपुर शहर से बीएसएनएल देश में 4जी सेवाओं का आगाज करने जा रही है। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत बीएसएनएल ने फिरोजपुर में मेड इन इंडिया तकनीक से डिजाइन और निर्मित पहली 4जी बीटीएस साइट की स्थापना प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

बीएसएनएल पंजाब सर्कल के मुख्य महाप्रबंधक संदीप दीवान ने पाइलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि फिरोजपुर में 4जी साइटों की स्थापना प्रक्रिया अखिल भारतीय आधार पर पायलट परियोजना के रूप में शुरू की गई है। यह भारत में इस तरह की पहली साइट है।

पाइलट प्रोजेक्ट के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित बीएसएनएल अधिकारी।

पाइलट प्रोजेक्ट के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित बीएसएनएल अधिकारी।

चीफ जीएम ने बताया कि पहले चरण में सभी 92 बीटीएस साइटों की स्थापना 15 मार्च 2023 तक पूरी हो जाएगी। उचित जांच और अन्य औपचारिकताओं के बाद,1 अप्रैल को 4जी सेवाओं काे व्यवसायिक तौर से लॉन्च करने की योजना है। उन्होंने कहा कि इससे बीएसएनल उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचेगा।

इस अवसर पर प्रधान महाप्रबंधक (सीएमटीएस) अजय करारा, विशिष्ट अतिथि, कंवलदीप सिंह महाप्रबंधक फिरोजपुर, जगदीप सिंह आंतरिक वित्तीय सलाहकार फिरोजपुर, ज्ञान चंद अग्रवाल उप महाप्रबंधक और जगदीप सिंह मंडल अभियंता सीएमटीएस व अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment