भोपाल, 22 दिसंबर (The News Air) मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद जारी है। इसके लिए दिल्ली में मंथन चल रहा है। संभावना है कि आने वाले दो से तीन दिनों में नए मंत्री शपथ ले सकते हैं।
राज्य में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री के तौर पर डॉ. मोहन यादव के अलावा उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा शपथ ले चुके हैं। उसके बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा जोरों पर है।
मुख्यमंत्री के अलावा राज्य के संगठन से जुड़े पदाधिकारी भी दिल्ली प्रवास पर हैं और राष्ट्रीय नेतृत्व से लगातार संवाद कर रहे हैं। मुख्यमंत्री यादव ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। इन मुलाकातों को मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राज्य के मंत्रिमंडल में नए और पुराने चेहरों का समावेश नजर आएगा, जहां तीन से ज्यादा बार चुनाव जीत चुके विधायक और अब तक मंत्रिमंडल में जगह नहीं हासिल कर सके हैं, उन्हें इस बार मंत्री बनने का मौका मिल सकता है।
वहीं, वरिष्ठ नेताओं को भी मंत्रिमंडल का हिस्सा बनाया जा सकता है। इसी को लेकर दिल्ली में मंथन चल रहा है और संभावना है कि आने वाले दो से तीन दिनों में मंत्रिमंडल का विस्तार भी हो सकता है।