अबोहर (The News Air) पंजाब के अबोहर में बेटे की लाइलाज बीमारी के चलते लवली बुक सेंटर के संचलक लवली गोयल ने आज मानसिक में आकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
10 साल के बेटे की बीमारी में खर्च हुआ काफी
जानकारी के अनुसार लवली गोयल (45) पुत्र रामरख गोयल निवासी जोरी छोटी पौडी के परिजनों ने बताया कि लवली का बेटा 10 साल का है। जिसे एक लाइलाज बीमारी हुई है। बेटे का इलाज कराते कराते इतना पैसा खर्च हो चुका, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। जिसके चलते लवली मानसिक रूप से परेशान रहने लगा।

मृतक लवली गोयल का फाइल फोटो।
बड़े बेटे ने फंदे पर लटका देखा पिता
आज वह दुकान के पीछे बने घर में गया और मानसिक परेशानी के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब बड़े बेटे रशित ने उसे फंदे पर लटका देखा तो शोर मचा दिया। परिजनों ने उसे तुरंत नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस परिजनों के बयानों पर कर रही कार्रवाई
सूचना मिलते ही पार्षद नरिंद्र वर्मा मौके पर पहुंचे और सिटी टू प्रभारी हरप्रीत सिंह को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस परिजनों के बयानों पर बनती कार्रवाई कर रही है।