नई दिल्ली, 12 सितंबर (The News Air) आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने जम्मू कश्मीर में भाजपा से जुड़े रिटायर्ड आतंकवादियों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा रिटायर्ड आतंकवादियों की फौज है। भाजपा का राष्ट्रवाद तो सिर्फ दिखावा है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान से प्रशिक्षित दर्जन भर आतंकवादियों को भाजपा ने जम्मू कश्मीर में अपनी पार्टी का पदाधिकारी बना रखा है। लस्कर आतंकवादी तालिब हुसैन शाह की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ भी फोटो है और भाजपा ने उसे अल्पसंख्यक मोर्च में आईटी सेल प्रमुख बना रखा है। गुरुवार को श्रीनगर में मैं इन्हीं रिटायर्ड आतंकवादियों की सूची जारी करने वाला था, लेकिन भाजपा ने मुझे हाउस अरेस्ट करा लिया। उन्होंने कहा कि मेहराज मलिक पर गलत तरीके से पीएसए लगाया गया है। आम आदमी पार्टी मेहराज मलिक के हक की लड़ाई सड़क, संसद और सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेगी।
शुक्रवार को ‘‘आप’’ मुख्यालय पर प्रेसवार्ता कर संजय सिंह ने कहा कि 10 सितंबर को मैं जम्मू कश्मीर के डोडा से पार्टी के विधायक मेहराज मलिक के मामले में लोकतांत्रिक और संवैधानिक तरीके से अपनी आवाज उठाने के लिए जम्मू कश्मीर गया था। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जब पूरे मामले की जानकारी ली कि किस तरह से असंवैधानिक तरीके से कानून को ताक पर रखकर मेहराज मलिक को गिरफ्तार किया गया है। मेहराज मलिक आम आदमी पार्टी के जम्मू कश्मीर में एकमात्र विधायक हैं। अरविंद केजरीवाल ने मुझे मेहराज मलिक के हक में आवाज उठाने के लिए वहां भेजा था। मेरे साथ पूर्व मंत्री और जम्मू कश्मीर के प्रभारी इमरान हुसैन भी वहां गए। वहां हमने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की। कार्यकर्ताओं के धरने में शामिल हुए। प्रेसवार्ता की और मेहराज मलिक के पिता और उनके परिवार से मुलाकात कर पूरा मामला समझा।
संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के प्रशासन ने पूरे मामले में पुराने जमाने की उपन्यास तैयार की है, मोदी जी और अमित शाह के द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन ने मेहराज मलिक के खिलाफ मनोहर कहानियां लिखी हैं। संजय सिंह ने एफआईआर की कॉपी दिखाते हुए कहा कि मेहराज मलिक पर 18 एफआईआर का जिक्र किया गया है। सभी एफआईआर जनता के मुद्दों को उठाने के लिए की गई है। ये एफआईआर 2014, 2016, 2021, 2023, 2024 की हैं। मोदी जी की पुलिस ने 10-11 साल पुरानी एफआईआर को आधार बनाकर एक निर्वाचित विधायक के खिलाफ पीएसए लगाई है। क्या पुलिस को 11 साल तक एफआईआर की याद नहीं आई। अब भाजपा को मेहराज मलिक को बहुत बड़ा अपराधी सिद्ध करना है। इसलिए पुलिस ने 2014 से लेकर अब तक के एफआईआर का जिक्र कर मेहराज मलिक को बहुत बड़ा अपराधी बताने की कोशिश कर रही है। इसमें से 7-8 केस ऐसे हैं, जिसमें पुलिस ने केस पंजीकृत किया, लेकिन कोई कार्रवाई ही नहीं की।
संजय सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर के इतिहास में मेहराज मलिक पहले विधायक हैं, जिन पर पीएसए लगा है। पूरा मामला जानने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सड़क से लेकर संसद तक मेहराज मलिक के हक की लड़ाई लड़ने का निर्देश दिया है। श्रीनगर में मुझे धरना और प्रेसवार्ता करनी थी। लेकिन पुलिस ने मुझे गेस्ट हाउस में ही हाउस अरेस्ट कर लिया और मुझे किसी से भी मिलने की अनुमति नहीं दी गई है। जबकि मोदी जी दावा करते हैं कि जम्मू कश्मीर में पूरी तरह अमन और शांति है। एक सांसद और विधायक को गेस्ट हाउस से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है और रोकने का कारण भी नहीं बताया जा रहा है। जम्मू कश्मीर के कई बार मुख्यमंत्री और केंद्र में मंत्री रह चुके फारूक अब्दुल्ला जब हाउस अरेस्ट की सूचना पाकर मुझसे मिलने पहुंचे तो उनसे भी मिलने नहीं दिया गया। हमने पुलिस अफसरों से अनुरोध किया कि मुझे बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है तो फारूक अब्दुल्ला को अंदर आने दिया जाए। लेकिन अंदर नहीं आने दिया गया और ना तो कोई अधिकारी ही अंदर आया।
संजय सिंह ने कहा कि भाजपा का पुलिस प्रशासन ने जम्मू कश्मीर में मजाक बना रखा है। मुझे गेट पर खड़े होकर फारूक अब्दुल्ला से बात करनी पड़ी। जबकि फारूक अब्दुल्ला की पार्टी की आज जम्मू कश्मीर में सरकार है और उनका बेटा वहां का मुख्यमंत्री है। मेरे साथ हुई घटना से मैं महसूस कर सकता हूं कि भाजपा के प्रशासन द्वारा मेहराज मलिक के खिलाफ कैसे एक फर्जी व बेबुनियाद और झूठा केस तैयार किया गया है। भाजपा एकमात्र पार्टी है, जो मेहराज मलिक के खिलाफ है। भाजपा को छोड़ बाकी सभी पार्टियां और संगठन के लोग मेहराज मलिक के हक में बोल रहे हैं और पीएसए लगाने का विरोध कर रहे हैं। इस कानून में लंबे समय तक जमानत नहीं मिलती है। पीएसए आंतकवादियों और बड़े अपराधियों पर लगाया जाता है।
संजय सिंह ने मेहराज मलिक पर लगाए गए आरोपों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा का प्रशासन ने आरोप लगाया है कि मेहराज मलिक फेसबुक लाइव करता है और उनके दो लाख फालोवर्स उनकी बातों से प्रभावित होते हैं। आरोप है कि मेहराज मलिक की भाषा ठीक नहीं है। भाषा ठीक नहीं होने पर पीएसए क्यों लगेगा? एफआईआर में लगाए गए आरोपों को पढ़कर हंसी आती है। मेहराज मलिक का बुरहान वानी के बारे में 5-6 साल पुराना कोई वीडियो है। अभी तक पुलिस को उस वीडियो की याद नहीं आई थी। उस वीडियो तोड़ मरोड़ कर मुद्दा बनाया जा रहा है। लिहाजा, मैं भाजपा के सेवानिवृत्त आतंकवादियों से परिचय कराना चाहता हूं, जो वर्तमान में और समय-समय पर भाजपा जम्मू कश्मीर के पदाधिकारी हैं। राष्ट्रवाद का ढोंग करने वाली भाजपा की असलियत देश को पता होना चाहिए। भाजपा दोहरा चरित्र वाली पार्टी है।
संजय सिंह ने भाजपा के रिटायर्ड आतंवादियों की सूची पढ़ते हुए कहा कि अब्दुल रहमान पाकिस्तान में प्रशिक्षित आतंकवादी हैं। 1990-91 में अब्दुल रहमान ने पाकिस्तान से आतंकवाद का प्रशिक्षण प्राप्त किया। भाजपा ने उनको सबसे उपयुक्त और अच्छा व्यक्ति बताया और उसको कुपवाड़ा जिले का अध्यक्ष बना दिया। फैयाज अहमद नजर भी पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकवादी है। भाजपा ने इसे बारामूला भाजपा के महासचिव बना दिया। अब्दुल रहमान टिकरी भी अलबर्क और अल जिहाद नामक आतंकवादी संगठनों से जुड़ा रहा। बाद में इसने आत्म समर्पण कर दिया और भाजपा ने इसे बंदीपुरा जिले का अध्यक्ष बना दिया। दो आतंकवादी संगठनों में काम करने वाले अब्दुल रहमान टिकरी को भी भाजपा ने सबसे उपयुक्त बताया। अब्दुल मजीद मीर पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकवादी है। 1990 में इसने आतंकी प्रशिक्षण लिया। मोदी जी की भाजपा ने इसे पार्षद है और गांदरबल म्युनिसिपल कारपोरेशन का वाइस चेयरमैन बनवा दिया।
संजय सिंह ने कहा कि इसी तरह बसरत मजीद मीर ने 2001 में पाकिस्तान से आतंकवाद का प्रशिक्षण लिया और भाजपा ने इसे कुपवाड़ा जिले का मीडिया प्रमुख बना दिया। भाजपा ने इसे भी कहा कि तुमने पाकिस्तान से प्रशिक्षण लिया है, हमारे लिए सबसे अच्छे व्यक्ति हो। गुलाम मोहिद्दीन सूफी स्थानीय प्रशिक्षित आतंकवादी है। इसको भी भाजपा ने बारामूला जिले का अध्यक्ष व राज्य वर्किंग कमेटी का सदस्य बना दिया। जाविद अहमद मीर भी रिटायर्ड आतंकवादी है। अब यह कूपवाड़ा जिले में भाजपा किसान मोर्चा का उपाध्यक्ष है। जहूर अहमद शेख पाकिस्तानी प्रशिक्षित आतंकवादी है और यह भाजपा के टिकट पर जिला पंचायत का चुनाव लड़ चुका है।
संजय सिंह ने आगे कहा कि पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकवादी गुलजार अहमद मलिक को भाजपा ने कूपवाड़ा जिले का माइनॉरिटी मोर्चा का अध्यक्ष बनाया था। 1990 के दशक में पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकवादी फारूक अहमद खान को भाजपा से श्रीनगर म्युनिसिपल कारपोरेशन का चुनाव लड़ चुका है। मोहम्मद अशरफ हाजम स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित आतंकवादी है और मुस्लिम भाजपा मेम्बर्स इन जम्मू कश्मीर है। लस्कर आतंकवादी तालिब हुसैन शाह की फोटो तो देश के गृहमंत्री अमित शाह के साथ भी है। तालिब हुसैन शाह भाजपा माइनॉरिटी मोर्चा में आईटी सेल प्रमुख है। भाजपा को पता चल गया था कि गुरुवार को श्रीनगर में होने वाली प्रेसकांफ्रेंस में मैं भाजपा के रिटायर्ड आतंकवादियों की सूची को रखने वाला हूं, इसलिए मेरी प्रेस कांफ्रेंस नहीं होने दी गई।
संजय सिंह ने कहा कि असलियत यह है कि भाजपा के लिए न कोई राष्ट्रवाद है, न देश है। कोई भी व्यक्ति चला जाए, भाजपा उसे अपनी पार्टी में शामिल कर लेती है। सिर्फ दाउद इब्राहिम का भाजपा में शामिल होना बाकी है। भाजपा किसी से भी परहेज नहीं है, लेकिन दूसरों की राष्ट्रभक्ति पर सवाल उठाते हैं। आम आदमी पार्टी लोकतांत्रिक और संवैधानिक तरीके से निर्वाचित विधायक मेहराज मलिक को न्याय दिलाने की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक और हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेगी।






