Moradabad BJP Leader Shoot Dead: मुरादाबाद में गुरुवार (10 अगस्त) शाम को भारतीय जनता पार्टी के नेता अनुज चौधरी की गोरी मारकार हत्या कर दी गई। हमलावरों ने अनुज के सिर, कंधे और पीठ पर चार गोलियां मारी। अनुज पर यह हमला उस समय हुआ, जब वह अपने दोस्त के साथ सोसायटी में ही सड़क पर टहल रहे थे। बीजेपी नेता की हत्या की खबर मिलते ही पूरे इलाके में हलचल मच गई।
SSPने कही ये बात
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मामले की जांच शुरू कर दी है। मुरादाबाद के SSP हेमराज मीणा ने कहा कि 30 वर्षीय अनुज चौधरी को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। अनुज चौधरी को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर 2 लोगों को नामजद किया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
5 टीमें की गई गठित
वहीं इस पूरी घटना पर परिजनों का कहना है कि चुनावी रंजिश के चलते हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि अनुज बीजेपी किसान मोर्चा के नेता थे। उन्होंने 2021 में संभल के असमोली से ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ा था। तब से ही अनुज की आपसी रंजिश बनी हुई थी।वहीं प्राइमा फेसी में सामने आया है कि अनुज का पहले से कई लोगों से विवाद था। इनमें एक मोहित चौधरी का भी है। वो इस समय जेल में बंद है। इसके साथ ही उसके भाई अमित चौधरी को नामजद किया गया है। दूसरा आरोपी अनिकेत है, जो वर्तमान ब्लॉक प्रमुख का बेटा है। 2021 के चुनाव में आपस में कई बार विवाद हुआ था। मामले की जांच चल रही है एसएसपी ने कहा कि हमलावरों को पकड़ने के लिए 5 टीम गठित कर दी गई हैं।