नई दिल्ली, 01 सितंबर, (The News Air): दिल्ली नगर निगम की ‘‘आप’’ सरकार को बदनाम करने के लिए भाजपा रोज नए हथकंडे अपना रही है। ‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता एवं मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती ने रविवार को भाजपा की एक नई करतूत का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि ‘‘आप’’ सरकार को बदनाम करने के लिए भाजपा सड़क पर रही कूड़ा डलवा रही है। बीते शनिवार को एमसीडी के कर्मचारी ने अरविंदो कॉलेज के सामने सड़क पर एक ट्रक को कूड़ा डालते हुए देखा तो उसे रोक दिया। इस पर ट्रक चालक उससे बहस करने लगा। तभी पीछे से कार में दो लोग आए और चाकू व पिस्टल दिखाकर कर्मचारी को धमकी देने लगे। यह घटना स्थल मालवीय नगर थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर है। इसके बावजूद इनकी इतनी हिम्मत हो गई कि सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी करने से रोका। उन्होंने कहा कि अगर कूड़ा डालने में भाजपा और एलजी का हाथ नहीं है, तो वो अपनी दिल्ली पुलिस से इन अपराधियों को ढूंढकर बाहर निकलवायें।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती ने वार्ड 149 की पार्षद लीना कुमार जी के साथ रविवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में और एमसीडी के माध्यम से हमने दिल्ली को विश्व का सबसे स्वच्छ शहर बनाने का सपना देखा है। इस सपने को साकार करने के लिए हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं और काम कर रहे हैं। लेकिन भाजपा और अन्य राजनीतिक पार्टियां दिल्ली को स्वच्छ शहर बनाने के हमारे मिशन को रोकने की साजिशें कर रही हैं। 7 दिसंबर 2022 को एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी। मालवीय नगर में तीनों पार्षद आम आदमी पार्टी से चुने गए और हमने अपना काम शुरू किया, लेकिन भाजपा वालों ने सोचा कि अगर दिल्लीवालों ने उन्हें नहीं चुना है, तो वो आम आदमी पार्टी को भी काम नहीं करने देंगे।
सोमनाथ भारती ने बताया कि अचानक से मालवीय नगर विधानसभा के कई इलाकों में कूड़ा, कचरा और मलबे की शिकायतें आने लगीं। इसके बाद हम एमसीडी के डीसी के पास गए और उनसे कहा कि जिन जगहों पर लोग मलबा डाल रहे हैं, उनकी निगरानी की जाए। इस तरह की शिकायतें आने के बाद यह एमसीडी का कर्तव्य है कि वह इन इलाकों की निगरानी करे। मैं और मेरे विधानसभा क्षेत्र के तीनों पार्षद अरविंद केजरीवाल के सपने को साकार करने के लिए काम कर रहे हैं, जिसके तहत इलाके में पूरी सफाई, भ्रष्टाचार को खत्म करने और बारिश के पानी की निकासी पर काम किया जा रहा है। 19 दिसंबर 2022 को बैठक करके हमने एमसीडी के डीसी को अपने कामों की पूरी सूची देते हुए उनसे सहयोग की मांग की। इसके बाद एमसीडी डीसी ने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई।
सोमनाथ भारती ने बताया कि अरबिंदो कॉलेज से 50 मीटर की दूरी पर मालवीय नगर पुलिस थाना है। वहीं, अरबिंदो कॉलेज के सामने एमएमटीसी रोड, जो एमसीडी के अधीन है, वहां रात को अचानक मलबा इकट्ठा हो जाता है जिससे लोगों को काफी समस्या होती है। शनिवार रात करीब 12 बजे मुझे एमसीडी के एक्सईएन का फोन आया और उसने बताया कि हमारे कर्मचारी पर चाकू और पिस्टल से हमला करने की कोशिश की गई। यह सुनकर मैं तुरंत मौके पर पहुंचा और देखा कि एमसीडी का कर्मचारी डर के मारे कांप रहा था। उसने कहा कि मेरा परिवार है, मैं चाकू और पिस्टल के हमले झेलने के लिए नौकरी नहीं कर रहा।
सोमनाथ भारती ने कहा कि इसके बाद मैंने पुलिस को बुलाया और मौके पर एसएचओ समेत पुलिस के अधिकारी आए। कर्मचारी ने बताया कि रात में एक मलबा गिराने वाला ट्रक वहां आया और जब उसने उस ट्रक वाले को मलबा गिराने से रोका तो ट्रक चालक ने कहा कि तू मुझे रोकने वाला कौन होता है। इस पर कर्मचारी ने कहा कि मैं एमसीडी का कर्मचारी हूं। इसके बाद पीछे से दो लोग कार में आए और कर्मचारी से कहने लगे कि तू यहां मलबा गिराने से कैसे रोक सकता है? लेकिन वे लोग नहीं माने और कहने लगे कि हम तो मलबा गिराएंगे। जब उन लोगों ने कर्मचारी की बात नहीं मानी तो वह अपना कैमरा निकालकर वीडियो बनाने लगा। उसी समय एक आदमी ने चाकू निकाला और दूसरे ने पिस्टल निकाली और एमसीडी कर्मचारी को धमकी देने लगा।
सोमनाथ भारती ने कहा कि यह सोचने वाली बात है कि पुलिस थाने से 50 मीटर की दूरी पर दिल्ली में किसी की इतनी हिम्मत है कि एक एमसीडी कर्मचारी को उसकी ड्यूटी करने से रोकने के लिए चाकू दिखाया गया। जब से एमसीडी में आम आदमी पार्टी आई है, तब से भाजपा ने ठान लिया है कि न तो तुमको करने देंगे और न हम करेंगे। मैं भाजपा और अन्य राजनीतिक दलों से कहना चाहता हूं कि दिल्ली की सफाई हम सबकी जिम्मेदारी है। आम आदमी पार्टी के पार्षद और मेयर एमसीडी के जरिए दिल्ली में जो काम करना चाहते हैं, उन्हें करने दीजिए। कम से कम इस तरह की हरकत न करें कि वे हमारे कर्मचारियों को चाकू और पिस्टल दिखाएं। मैंने पुलिस को कहा है कि पूरा सीसीटीवी खंगालें और पता करें कि किसकी इतनी हिम्मत है जो वह देश की राजधानी में थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर एमसीडी के कर्मचारी को उसके काम से रोकने के लिए पिस्टल और चाकू दिखाने की जुर्रत कर रहा है, ताकि मलबा गिराकर आम आदमी पार्टी, उसके विधायक सोमनाथ भारती और उसके पार्षदों की बदनामी कराई जा सके।
सोमनाथ भारती ने कहा कि इस तरह की हरकतें हमारे लोकतंत्र के लिए सही नहीं हैं। अगर भाजपा को जनता के दिलों में अपनी जगह बनानी है, तो दिल्ली के लिए काम करें। दिल्लीवालों ने 10 साल से भाजपा के सांसदों को मौका दिया है। आप काम करके दिखाओ। अपराधियों में पुलिस का ऐसा डर होना चाहिए कि वे कोई अपराध करने से पहले सौ बार सोचें। एलजी साहब को भी देखना चाहिए कि उनके अधीन आने वाली दिल्ली पुलिस की क्या हालत है। दिल्ली के लोगों की सुरक्षा तो दूर की बात है, यहां काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा तक भी सुनिश्चित नहीं हो पा रही है। अगर इस कृत्य में भाजपा और एलजी का हाथ नहीं है, तो वे अपनी पुलिस के माध्यम से इन अपराधियों को पकड़कर बाहर निकालें। वरना यह संभव नहीं है कि इनकी भागीदारी के बिना इस तरह की घटना घटित हो जाए।