नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (The News Air) आम आदमी पार्टी के एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने मुंडका के रामा विहार में हुए जलभराव में एक बच्ची की डूबने से हुई मौत के भाजपा की दिल्ली और एमसीडी सरकार को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा की नाकामी के चलते बच्ची की मौत हुई है। सरकार पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा दे। उन्होंने कहा कि भलस्वा कूड़े का पहाड़ काट कर रामा विहार में शिफ्ट किया जा रहा है और जल निकासी न होने से वहां जलभरा हो गया है। ‘‘आप’’ मांग करती है कि भाजपा सरकार रामा विहार में नया कूड़े का पहाड़ बनाना बंद करे और जल्द से जल्द जलभराव को खत्म करे।
बुधवार को ‘‘आप’’ मुख्यालय पर दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने प्रेस वार्ता कर कहा कि बीते 23 अक्टूबर को मुंडका क्षेत्र के रामा विहार कॉलोनी के ब्लॉक-के में एक छह साल की बच्ची की जल भराव में डूबने से दुखद मौत हो गई। शाम करीब 5ः30 बजे वह बच्ची पानी में डूबी और उसका शव रात 8 बजे स्थानीय लोगों ने निकाला। पिछले तीन-चार महीनों से ब्लॉक-के में सात-सात फुट तक बारिश का पानी जमा है। घरों में पानी घुसने के कारण कई परिवार मकान खाली कर किराए पर रह रहे हैं। दिल्ली में भाजपा सरकार है और इस क्षेत्र से भाजपा के विधायक गजेंद्र दराल हैं। भलस्वा के कूड़े के पहाड़ को काट-काटकर रामा विहार में डाला जा रहा है, जिससे नया कूड़े का पहाड़ बन गया है।
अंकुश नारंग ने कहा कि मुंडका का हाईवे तो चमकदार बना दिया गया है, जिसकी वाहवाही भाजपा लूट रही है, लेकिन साथ ही पानी और कूड़ा भी एकत्रित है। दिल्ली सरकार दावा करती है कि कहीं वाटर लॉगिंग नहीं हो रही, लेकिन रामा विहार में चार महीनों से पूरी तरह वाटर लॉगिंग है। भाजपा ने 1 अगस्त से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया और दिल्ली को कूड़े से मुक्त करने का दावा किया, लेकिन यहां कूड़े के पहाड़ ही खड़े हैं। यह भाजपा की जमीनी हकीकत है। ये लोग एक तरफ स्वच्छता अभियान चलाते हैं, दूसरी तरफ कूड़े के ढेर इनकी पोल खोल रहे हैं।
अंकुश नारंग ने कहा कि कूड़े के पहाड़ के कारण पानी की निकासी रुक गई, जिसके चलते बच्ची डूब कर मर गई। सवाल यह है कि छह वर्षीय प्रियांशी की मौत का जिम्मेदार कौन है? क्या मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता हैं, जो कहती हैं कि दिल्ली में वाटर लॉगिंग नहीं है, जबकि सात फुट पानी जमा है। या मेयर राजा इकबाल सिंह हैं, जो दावा करते हैं कि दिल्ली को स्वच्छ कर दिया, लेकिन कूड़े के पहाड़ के कारण पानी रुका हुआ है? या फिर प्रशासन, जिसे तीन-चार महीने में पानी निकालने की सूझी नहीं? या तीनों सीएम रेखा गुप्ता, मेयर राजा इकबाल सिंह और उनके अधिकारी जिम्मेदार हैं?
अंकुश नारंग ने कहा कि स्थानीय लोग बताते हैं कि पहले भी कई बच्चे यहां गिर चुके हैं, लेकिन बच गए। इस बच्ची को किसी ने नहीं देखा, इसलिए वह नहीं बच पाई। हमने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, मेयर राजा इकबाल सिंह और कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है। इसमें तीन मांगें की गई हैं। पहली, तुरंत पानी निकालें। दूसरी, भलस्वा का कूड़ा काटकर अन्य इलाकों में डालना बंद करें, क्योंकि बड़े-बड़े वादे करके कूड़े के पहाड़ खत्म करने का दावा झूठा है। तीसरी, बच्ची के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दें, क्योंकि बच्ची वापस नहीं आएगी, लेकिन उनकी मौत भाजपा सरकार की नाकामी से हुई।
वहीं, आम आदमी पार्टी के एमसीडी सह-प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा कि भाजपा का एक और सच उजागर हो चुका है। भाजपा के लोग झूठी वाहवाही लूटने के लिए कुछ ऐसा करते हैं, जिससे लोगों को नुकसान होता है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और भाजपा मंत्री कूड़े के पहाड़ के सामने खड़े होकर कहते हैं कि ‘तुझे जाना ही होगा’, लेकिन असल में भलस्वा का कूड़ा काट-काटकर रामा विहार के प्लॉटों में भर दिया जा रहा है। इससे जलजमाव हो गया, सैकड़ों प्लॉटों में आठ-दस फुट पानी खड़ा है। सात-आठ दिन पहले प्रियांशी अपने घर के बगल में खेलते हुए पानी से भरे प्लॉट में गिर गई और डूबकर मर गई। उसके परिवार से मिलने के लिए न कोई भाजपा का नेता गया और न ही स्थानीय विधायक गया। बहुत शर्म की बात है कि भाजपा झूठी वाह-वाही लूटने के लिए कूड़े के पहाड़ काटकर मौत के कुएं बना रही है। आम आदमी पार्टी यह बर्दाश्त नहीं करेगी।
प्रवीण कुमार ने आगे भाजपा शासित एमसीडी और दिल्ली सरकार से तीन सवाल करते हुए पूछा कि प्रियांशी के परिवार से मिलने कौन कब जाएगा और मुआवजा कब मिलेगा? कूड़े के पहाड़ की अवैध भराई, जो बीमारियों का घर बन रही है, कब रोकी जाएगी? मौत के इन कुओं से पानी कब निकाला जाएगा, ताकि ऐसे हादसे न हों? भाजपा झूठ बोलना कब बंद करेगी? उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने कृत्रिम वर्षा का वादा किया, लेकिन नकली लोग नकली बारिश नहीं करा सके। भाजपा की काली करतूतों को बेनकाब करने और प्रियांशी को न्याय दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी सड़क से लेकर हर जगह लड़ने के लिए तैयार है।
वहीं, प्रीति डोगरा ने कहा कि 23 अक्टूबर को बच्ची के डूबने की खबर मिलते ही अंकुश नारंग, प्रवीण कुमार और मैं वहां पहुंचे। सात फुट पानी हर कोने में भरा था। भाजपा सरकार ने भलस्वा का कूड़ा लाकर रामा विहार को ‘कूड़ा विहार’ बना दिया। गलियों में कूड़ा, गंदगी और मच्छर ही मच्छर हैं। लोग हमें देखकर उम्मीद लेकर आए और बताया कि स्थानीय विधायक और पार्षद (दोनों भाजपा से) अब तक मिलने नहीं आए। जब शाम 5ः30 बजे बच्ची गायब हुई, तो आधे घंटे में अंधेरा हो गया और लाइट नहीं थी। चारों तरफ झाड़ियां ही झाड़ियां थीं और स्थानीय लोगों के लिए डर के मारे ढूंढना मुश्किल था।
प्रीति डोगरा ने कहा कि केवल रामा विहार ही नहीं, बल्कि पूरी दिल्ली को भाजपा ने कूड़े से भर दिया है। उन्होंने भाजपा से पूछा कि ये बड़े वादे, जुमले और फर्जी दावे कब तक चलेंगे? भाजपा सरकार द्वारा गरीबों को पीसना कब बंद होगा? मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता नकली नदियां बनाती हैं, लेकिन गरीब को नहीं देखतीं। बच्ची गए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया, लेकिन भाजपा का कोई नेता अभी तक परिवार से मिलने नहीं पहुंचा। क्या उनके पास दो मिनट का समय भी नहीं है? आम आदमी पार्टी पूरे परिवार, रामा विहार और दिल्ली के साथ खड़ी है। जहां-जहां दुख-तकलीफ होगी, हम साथ खड़े रहेंगे।






