भाजपा को फिर लगा झटका, रमेश पहलवान पार्षद पत्नी कुसुम लता के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल

0
Arvind Kejriwal

नई दिल्ली, 15 दिसंबर (The News Air) दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा को एक बार फिर झटका लगा है। रविवार को भाजपा से पार्षद कुसुम लता और उनके पति रमेश पहलवान आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पटका और टोपी पहनाकर अपनी पार्टी में शामिल में शामिल कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रमेश पहलवान और पार्षद कुसुम लता को वापस आम आदमी पार्टी में शामिल कराकर मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है। इनके आने से हमारी पार्टी को और मजबूती मिलेगी। वहीं, रमेश पहलवान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी मुहैया कराकर सभी दिल्लीवालों के सपनों को पूरा किया है। जबकि कुसुम लता ने कहा कि पूरे देश में एकमात्र आम आदमी पार्टी है जो सबके हितों के बारे में सोचती है। बता दें कि इससे पहले, एंबुलेंस मैन से प्रख्यात जितेंद्र सिंह शंटी, ब्रह्म सिंह तंवर और बीबी त्यागी जैसे बड़े नेता भाजपा को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं।

रविवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रेस वार्ता कर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे रमेश पहलवान और अपने इलाके की काउंसलर कुसुम लता को आम आदमी पार्टी में वापस शामिल कराने में बेहद खुशी हो रही है। 2012 में हमारी पार्टी बनी थी और 2013 में रमेश पहलवान आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। वह 2017 तक आम आदमी पार्टी में रहे। आज सात साल बाद इनकी घर वापसी हो रही है। मैं तहे दिल से दोनों का स्वागत करता हूं। रमेश पहलवान और कुसुम लता 24 घंटे कस्तूरबा विधानसभा में अपने लोगों के बीच में रहते हैं। किसी का भी सुख-दुेख हो, हर एक के सुख-दुख में सबके आगे रहते हैं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रमेश पहलवान रेसलिंग और स्पोर्ट्स के क्षेत्र में कई संस्थाओं के अध्यक्ष और सदस्य हैं। इन्होंने दिल्ली के स्तर पर काफी अहम भूमिका निभाई है। कुसुम लता दो बार पार्षद रही हैं। बीच में पांच साल एससी सीट के कारण वह लड़ नहीं पाईं लेकिन उसके बावजूद उनको दोबारा भारी समर्थन मिला। इसी से जाहिर है कि यह अपने क्षेत्र में कितनी लोकप्रिय हैं। इनके आने से आम आदमी पार्टी को उस क्षेत्र में काफी मजबूती मिलेगी। दिल्ली के सारे अच्छे-अच्छे लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। मेरा एक सपना है कि एक दिन दिल्ली के दो करोड़ लोग, (कांग्रेस, भाजपा वाले भी) आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे।

‘‘आप’’ विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी के लिए बहुत खुशी का दिन है। आज कस्तूरबा नगर विधानसभा से बहुत मजबूत चेहरे रमेश पहलवान और उनकी पत्नी कुसुम लता आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। कुसुम लता पिछले दो बार से लगातार काउंसलर रही हैं। भाजपा के विभिन्न पदों पर उन्हें जिम्मेदारी मिली है।

इस दौरान रमेश पहलवान ने कहा कि मेरी आज दोबारा घर वापसी हो रही है। अरविंद केजरीवाल दिल्ली के दिल की धड़कन हैं। वह गरीब और असहाय सबके साथ हर समय खड़े रहने वाले शख्सियत हैं। दिल्ली को पूरी दुनिया देखती है कि दिल्ली में कितना सुधार हुआ है। चाहे शिक्षा का मामला हो या छात्रोें को विदेश भेजने का मामला हो। विदेश जाने का मामला इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि अगर आज सरकारी स्कूल का बच्चा फ्रांस जाता है और फ्रेंच सीखकर आता है और पूरे विश्व के पटल पर खड़े होकर अपनी बात रखता है, फ्रेंच में बात करता है तो इसका सारा श्रेय अरविंद केजरीवाल को जाता है। दिल्ली के स्वास्थ्य, शिक्षा, मुफ्त पानी-बिजली की बात होे, अरविंद केजरीवाल ने सभी दिल्ली वालों के सपने को पूरा किया है। मैं दोबारा से सही जगह आया हूं। इनका आशीर्वाद हम पर हमेशा बना रहेगा। हम क्षेत्र की सेवा भी करेंगे। इनके नेतृत्व में दिल्ली आगे बढ़ रही है और निरंतर आगे बढ़ती रहेगी।

इस मौके पर कुसुम लता ने कहा कि मैं दूसरी बार निगम पार्षद हूं। मेरा कार्यकाल 2012-17 तक रहा है। उसके बाद मैंने 2022 का इलेक्शन भाजपा से लड़ा था। मैं अपने आप को सौभाग्यशाली और खुशनसीब समझती हूं कि मैं अरविंद केजरीवाल की विचारधारा से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी जॉइन कर रही हू्ं। पूरे देश में आम आदमी पार्टी सच में एक आम आदमी पार्टी है, जो सबके हितों के बारे में सोचती है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments