वोट के लिए पैसे बांटते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई भाजपा

0
Atishi CM

नई दिल्ली, 25 दिसंबर (The News Air) भाजपा दिल्ली के चुनाव हारता देख अब वोट के बदले लोगों को पैसे बांट रही है। बुधवार को वरिष्ठ आप नेता और दिल्ली की सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए भाजपा को एक्सपोज़ करते हुए कहा कि, भाजपा वोट के लिए पैसे बांटते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई है। भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के घर पर खुलेआम वोटरों को पैसा बांटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि, प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास 20 विंज़र प्लेस पर नई दिल्ली विधानसभा के अलग अलग कॉलोनियों से महिलाओं को बुलाकर 1100 रुपये दिए जा रहे है। सीएम आतिशी ने कहा कि, “हमारे पास यह सूचना है कि 20 विंज़र प्लेस पर करोड़ों रुपए कैश पड़ा है; ईडी-सीबीआई रेड कर के पैसे बरामद करें और प्रवेश वर्मा को तुरंत गिरफ्तार करें।

सीएम आतिशी ने कहा कि, “कल हमने ये बताया था कि, भाजपा नई दिल्ली विधानसभा में जहाँ से अरविंद केजरीवाल जी चुनाव लड़ते है, जहाँ से अरविंद केजरीवाल जी विधायक है। वहाँ पर भाजपा लोगों को, वोटर्स को उनके वोटर कार्ड देख देखकर पैसे बाँट रही है। आज भाजपा के प्रवेश वर्मा रंगे हाथों पैसे बाँटते हुए पकड़े गए।”

उन्होंने कहा कि, “प्रवेश वर्मा को मिले सरकारी बंगले 20 विंज़र प्लेस पर नई दिल्ली विधानसभा के अलग अलग कॉलोनियों से झुग्गियों से महिलाओं को बुलाया गया, प्रवेश वर्मा जी की फोटो के साथ एक फॉर्म भरवाया गया, वोटर आईडी ली गई और हर महिला को लिफाफे में 1100 रुपये दिए गए।”

सीएम आतिशी ने कहा कि, “आज भाजपा पैसे बाँटते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई है। मैं ईडी को, सीबीआई को, दिल्ली पुलिस को ये बताना चाहती हूँ कि, अभी 20 विंजर प्लेस पर प्रवेश वर्मा जी के घर पर करोड़ो रुपये कैश पड़ा हुआ है। वहाँ अगर अभी रेड की जाए तो भाजपा की सच्चाई पूरे देश के सामने आ जाएगी।”

उन्होंने कहा कि, “आज वहाँ कई टीवी चैनल ने, कई रिपोर्टर्स ने ख़ुद अपने कैमरे में क़ैद किया कि प्रवेश वर्मा जी के घर से 1100 रुपये कैश बाँटे जा रहे थे। मैं चुनाव आयोग को कहना चाहती हूँ कि, प्रवेश वर्मा को अभी गिरफ़्तार किया जाए। उनके घर अभी सीबीआई-ईडी की रेड करवाई जाए। वहाँ करोड़ों रुपये कैश मिलेगा और भाजपा की सच्चाई, भाजपा जिस तरीक़े से हारा हुआ चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है वो पूरे देश के सामने आ जाएगी। हम प्रवेश वर्मा के गिरफ़्तारी की माँग करते है। चुनाव आयोग, ईडी-सीबीआई, भाजपा को इसपर जबाव देना पड़ेगा।”

सीएम आतिशी ने अपने एक्स(ट्विटर) हैंडल से पोस्ट करते हुए कहा कि, “भाजपा आज वोट के लिए पैसे बांटते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई। प्रवेश वर्मा जी के सरकारी बंगले- 20 विंज़र प्लेस- पर स्थानीय महिलाओं को ₹1100 कैश में दिए जा रहे थे। इसके साथ मोदी जी, अमित शाह जी और कमल निशान का पर्चा भी था। हमारे पास यह सूचना है कि अभी भी घर के अंदर करोड़ों रुपए कैश पड़ा है। ED और CBI को तुरंत रेड कर के पैसे बरामद कर, प्रवेश वर्मा जी को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए।”

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments