Bikram Singh Majithia Bail Hearing : आय से अधिक संपत्ति (Disproportionate Assets) मामले में गिरफ्तार शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) को जमानत पर फिलहाल कोई राहत नहीं मिली। मंगलवार को हुई सुनवाई में अदालत ने उनकी जमानत याचिका पर फैसला टालते हुए अगली तारीख 13 अगस्त तय की। वहीं, नाभा (Nabha) जेल में बैरक बदलने की उनकी अर्जी पर सुनवाई 21 अगस्त को होगी।
25 जून को हुई थी गिरफ्तारी
विजिलेंस ब्यूरो (Vigilance Bureau) ने 25 जून को अमृतसर (Amritsar) स्थित उनके आवास से मजीठिया को गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसियों का दावा है कि इस बार जांच का दायरा हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), दिल्ली (Delhi) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) तक फैला है। हिमाचल में उनकी जमीन, यूपी (UP) के गोरखपुर (Gorakhpur) में शुगर मिल और दिल्ली में फार्म हाउस होने की जानकारी मिली है। इन संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज चालान का हिस्सा बनाए जाएंगे।
महत्वपूर्ण गवाहों के बयान दर्ज
जांच के दौरान छह लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं, जिनमें पूर्व डीजीपी (DGP) सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय (Siddharth Chattopadhyay) भी शामिल हैं, जिनके कार्यकाल में मजीठिया पर एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था। इसके अलावा ईडी (ED) के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर निरंजन सिंह (Niranjan Singh) और चार अन्य करीबी सहयोगियों के बयान भी लिए गए हैं।
पत्नी ने संभाला हलका और परिवार
फिलहाल मजीठिया न्यू नाभा जेल में बंद हैं। पहले वह खुद अपने हलके मजीठा (Majitha) के लोगों की समस्याएं सुनते थे, लेकिन अब यह जिम्मेदारी उनकी पत्नी और विधायक गनीव कौर (Ganieve Kaur) ने संभाल ली है। वह लगातार हलके में जाकर लोगों से मिल रही हैं, उनकी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश कर रही हैं और परिवार व बच्चों की देखभाल भी कर रही हैं। साथ ही, मजीठिया के कोर्ट मामलों की सुनवाई में भी मौजूद रहती हैं।






