Bigg Boss 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान का गुस्सा एक बार फिर देखने को मिला। इस बार उनका निशाना बनीं फरहाना भट्ट, जिन्होंने बीते हफ्ते नीलम गिरी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। सलमान ने न सिर्फ फरहाना को फटकार लगाई, बल्कि उन्हें साफ चेतावनी दी – “लाइन क्रॉस मत करना।”
फरहाना भट्ट पर सलमान का गुस्सा
एपिसोड के दौरान सलमान खान ने फरहाना की टिप्पणी पर सख्त नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि फरहाना का लोगों को “पोक” करना और नाचनेवाली जैसी बातें कहना शो की मर्यादा से बाहर है। सलमान ने जब यह बात कही तो फरहाना हंसने लगीं, जिस पर सलमान ने कड़ी आवाज़ में टोका – “लाइन क्रॉस मत करना, फरहाना।” यह सुनकर पूरा घर एकदम शांत हो गया।
सलमान ने दोस्ती पर भी कसा तंज
वीकेंड का वार में सलमान ने कंटेस्टेंट्स के रिश्तों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने गाना गाते हुए कहा – “दोस्त दोस्त ना रहा।” इसके बाद नीलम गिरी से बोले, “सब लोग तुम्हारी और तान्या की लड़ाई में अपनी रोटियां सेक रहे थे। और वो रोटियां सेंकने के लिए चूल्हा भी तुमने ही जलाया था।”
फरहाना और नीलम का विवाद
पिछले हफ्ते नीलम गिरी और फरहाना भट्ट के बीच किचन में झगड़ा हुआ था। नीलम जब कुकिंग करते हुए डांस कर रही थीं, तो फरहाना ने तंज कसते हुए कहा – “नाचनेवाली।” इस बात पर नीलम भड़क गईं और दोनों के बीच ज़ोरदार बहस हुई। यही विवाद वीकेंड का वार में चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बना।
Bigg Boss 19 का यह सीज़न शुरुआत से ही विवादों में रहा है। हर हफ्ते कंटेस्टेंट्स के झगड़े और व्यक्तिगत टिप्पणियां शो को चर्चा में बनाए हुए हैं। सलमान खान अक्सर वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स को उनकी सीमाएं याद दिलाते हैं, ताकि शो की गरिमा बनी रहे। फरहाना और नीलम के बीच की ये लड़ाई भी दर्शकों के बीच खूब वायरल हो रही है और सोशल मीडिया पर इसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
मुख्य बातें (Key Points):
-
सलमान खान ने फरहाना भट्ट को “लाइन क्रॉस मत करना” की सख्त चेतावनी दी।
-
फरहाना ने नीलम गिरी को “नाचनेवाली” कहकर कमेंट किया था।
-
सलमान ने नीलम और तान्या की लड़ाई पर बाकी घरवालों की भी खिंचाई की।
-
यह झगड़ा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।






