नई दिल्ली, 22 जनवरी (The News Air) खालिस्तानी आतंकी व सिख फॉर जस्टिस (Sikh for Justice) के गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) ने एक बार फिर मंदिरों पर हमले की धमकी दे दी है।
मिली जानकारी के अनुसार आतंकी पन्नू (Terrorist Pannu) के नए जारी हुए वीडियो (Video) में उसने आज रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा (Praan Pratishtha) के बाद हिंदू मंदिरों पर हमलों की धमकी दे दी है। उसने अमृतसर (Amritsar) के दुर्ग्याना मंदिर और 26 जनवरी के बाद भारत में रेफ्रेंडम (Referendum) के नाम पर लोगों को गुमराह कर हरिद्वार व ग्वालियर को निशाना बनाने की धमकी दी है।
आतंकी पन्नू (Terrorist Pannu) ने Video में धमकी देते हुए कहा कि सिख राज में सिखों ने किसी भी धार्मिक स्थान को नुकसान नहीं पहुंचाया है लेकिन भारत सरकार ने कई सिख ऐतिहासिक गुरुद्वारे गिराए हैं। पन्नू (Pannu) ने कहा कि भारत सरकार ने अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर बना कर दिया है, क्योंकि अयोध्या राम की जन्मभूमि है। अमृतसर नगरी भी गुरु रामदास जी की है वहां पर दुर्ग्याना मंदिर नहीं होना चाहिए। दुर्ग्याना मंदिर की कमेटी को धमकी देते हुए उसने कहा कि कपाट बंद करके चाबियां अरदास करके श्री दरबार साहिब में दे दी जाएं।