चावला ने मीडिया को दिए एक वर्चुअल साक्षात्कार में कहा, ‘‘कुछ फिल्म छाप छोड़ती हैं और वे इसलिए छाप छोड़ती हैं कि लोग उसे भुला न सकें। इसलिए मैं इसे खूबसूरत प्रशंसा के रूप में लेती हूं कि लोग मुझे अब भी निर्जरा के रूप में याद करते हैं।” वह सतीश कौशिक के निर्देशन वाली रोमांस ट्रेजडी फिल्म के लिए उन्हें मिले प्यार से रोमांचित हैं लेकिन उनका मानना है कि उन्हें अन्य यादगार भूमिकाएं देने की जिम्मेदारी फिल्म उद्योग की है।
चावला (44) ने हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में फिर से सलमान के साथ काम किया है। फरहाद सामजी के निर्देशन वाली इस फिल्म में उनके साथ वेंकटेश हैं जिनके साथ उन्होंने 2002 में आई तेलुगु फिल्म ‘वासु’ की थी। उन्होंने ‘किसी का भाई किसी की जान’ को ऐसी फिल्म बताया जिसमें दो अलग-अलग संस्कृतियों के परिवार एक साथ आते हैं। (एजेंसी)