Buzzing Stocks:21 फरवरी को इंट्राडे कारोबार में BEML के शेयरों में करीब 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। कंपनी ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के साथ बहरीन मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए एक करार किया है। BEML ने 20 फरवरी को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के नेतृत्व वाले एक स्पेशल पर्पज व्हीकल के साथ करार किया है। बता दें कि इस स्पेशल पर्पज व्हीकल को बहरीन मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के पहले फेज को बनाने की जिम्मेदारी मिली है।
इस करार के तहत बीईएमएल इस प्रोजेक्ट के लिए मेट्रो रोलिंग स्टॉक के निर्माण और आपूर्ति के लिए जिम्मेदार होगी। वहीं, डीएमआरसी इस प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट, बजट और संविदात्मक दायित्वों को पूरा करने को क्षेत्र में विशेषज्ञता प्रदान करेगा।
BEML ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि कंपनी को मिली इस जिम्मेदारी से अर्बन ट्रांसपोर्ट में कंपनी की विशेज्ञता का फायदा प्रोजेक्ट को मिलेगा। साथ कंपनी भी ग्लोबल लेबल पर अपनी करोबारी गतिविधियों में विस्तार कर सकेगी।
एयरो इंडिया 2023 में भी हुए कई करार
बता दें कि BEML ने पिछले हफ्ते एयरो इंडिया 2023 में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इंडियन नेवी, R&DEE जैसे संगठनों के साथ प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण और हेक्सागोन टेक्नोलॉजीज के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।
तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटा
दिसंबर 2022 में खत्म हुई तिमाही में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 15.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इस अवधि में कंपनी की मुनाफा दिसंबर 2021 तिमाही के 78.51 करोड़ रुपए से घटकर 66.30 करोड़ रुपए पर आ गया है। इस अवधि में कंपनी की आय में भी सालाना आधार पर 8.5 फीसदी की गिरावट रही है। दिसंबर 2022 तिमाही में BEML की आय 1,036.97 करोड़ रुपए पर रही है जो दिसंबर 2021तिमाही में 1,133.09 करोड़ रुपए पर रही थी।