पाकिस्तान में डिग्री वालों से ज्यादा भिखारियों की कमाई! वायरल वीडियो में बरसते दिखे पैसे

0
पाकिस्तान

Beggary in Pakistan: पाकिस्‍तान में भीख मांगने वाले बच्‍चों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में कई बच्‍चे जमीन पर बैठकर नोटों को गिनते दिख रहे हैं. उनमें से कई बच्‍चे नोटों को अपने कपड़ों की जेबों और शर्ट के अंदर की खोल से निकालते नजर आ रहे हैं. उन्‍हें इतने नोटों के साथ देखकर, अब सोशल मीडिया यूजर्स पाकिस्‍तान की कंगाली पर चर्चा कर रहे हैं.

इस वीडियो को ट्विटर पर 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर वाले हैंडिल (@cctvidiots) ने ट्वीट किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया कि पाकिस्तान में डिग्री वालों से ज्यादा भिखारियों की कमाई हो रही है. इस वीडियो को देख-देखकर बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स पाकिस्तानी हुकूमत को कोस रहे हैं. एक शख्स ने लिखा, “ये दिल को ठेस पहुंचाने वाला है…पाकिस्तान कैसे बदहाल होता जा रहा है. जो पैसा विदेश से आता है उसे वहां की हुकूमत और आर्मी वाले गटक जाते हैं..फिर आवाम तरसती रहती है.”

खाने-पीने की चीजों की किल्लत

आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में आवाम को खाने-पीने की चीजों की किल्लत हो गई है. महंगाई (Inflation in Pakistan) ने वहां 58 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और आमजन एक-एक पैसे के लिए तरस रहे हैं. पाकिस्तानी रुपये (Pakistani Currency) की वैल्यू लगातार कम होती जा रही है. वहीं, उस पर अरबों डॉलर का विदेशी कर्ज हो गया है, जिसे वह चुकाने की स्थिति में नहीं है. अगर पाकिस्तान को जल्द कहीं-से आर्थिक पैकेज नहीं मिला तो उसके दिवालिया होने की संभावना बनी हुई है.

राशन बंटा तो मची थी जानलेवा भगदड़

पाकिस्तान में कंगाली तेजी से बढ़ रही है. वहां हालात ये हो गए हैं कि कहीं राशन व खाद्य बंटने की सूचना मिलती है तो भारी भीड़ जमा हो जाती है. इसी तरह भीड़ जुटने के चलते वहां कई जानलेवा हादसे हो चुके हैं, जिनमें दर्जनों लोगों की जान चली गई. कुछ लोगों को काम धंधा नहीं मिल रहा तो वे कमाने-धमाने के अन्य तरीके अपना रहे हैं.

भीख मांगने वालों की संख्या बढ़ रही

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानियों के कई तरह के वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में कई पाकिस्तानी युवा भीख मांगते नजर आ रहे हैं. वहीं, एक अन्‍य वीडियो में कुछ बच्चों को भीख में मिले रुपयों को गिनते देखा गया. जैसे कि, उपरोक्‍त वीडियो आप देख सकते हैं…. इसमें कई बच्चे नोटों को गिन रहे हैं, उनके पास खेरीज यानी कि सिक्के भी हैं. ये पैसा उन्हें भीख में मिला है.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments