क्रेडिट पॉलिसी के एक दिन पहले आज शुरुआती घंटो में बाजार में गिरावट रही। लेकिन क्लोजिंग के साथ ही बाजार में रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर पर बंद होने में कामयाब हुए। मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। जबकि मेटल इंडेक्स दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में बढ़त नजर आई। निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 7 शेयरों में गिरावट नजर आई। सेंसेक्स 149 अंक चढ़कर 65 हजार 996 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 62 अंक चढ़कर 19 हजार 633 पर बंद हुआ। बाजार गिरावट पर बंद होने से पहले दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टाइटन, आईटीसी, जेएसपीएल और क्रॉम्पटन के शेयर में दांव लगाने की राय दी।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल की शिल्पा राउत का सस्ता ऑप्शनः Titan
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि टाइटन के स्टॉक में अगस्त की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 2960 के स्ट्राइक वाली कॉल 60 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 80 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 44 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः ITC Future
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से आईटीसी के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 468 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 452 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 458 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
Trader & Market Expert अमित सेठ का चार्ट का चमत्कार शेयरः JSPL
Trader & Market Expert अमित सेठ ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में जेएसपीएल पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 674 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 667 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 690 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
Geojit Financial के गौरांग शाह का मिडकैप फंडा स्टॉकः Crompton
Geojit Financial के गौरांग शाह ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज क्रॉम्पटन के स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें 305 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः The News Air पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )