Avalon Technologies : इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी एवलॉन टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को निवेशकों की ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिली है। यह इश्यू ओवरऑल 2.21 गुना सब्सक्राइब हुआ है। अब इसके शेयरों का अलॉटमेंट आज यानी 12 अप्रैल को फाइनल हो सकता है। सब्सक्राइबर अपना अलॉटमेंट स्टेटस BSE की वेबसाइट या आईपीओ रजिस्ट्रार के पोर्टल पर चेक कर सकते हैं। इस आईपीओ को लेकर सबसे अधिक दिलचस्पी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने दिखाई है।
एक्सपर्ट्स भी इस इश्यू को लेकर पॉजिटिव दिखे हैं। कंपनी 13 अप्रैल तक असफल निवेशकों के खातों में रिफंड जमा कर देगी और 17 अप्रैल तक पात्र निवेशकों को शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे।
कितना मिला सब्सक्रिप्शन
इस आईपीओ को सब्सक्रिप्शन खुलने के पहले कुछ दिनों में कमजोर प्रतिक्रिया मिली थी। हालांकि, अंतिम दिन इसमें तेजी देखी गई और यह 2.21 गुना सब्सक्राइब हो गया। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के हिस्से को सबसे ज्यादा 3.57 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स को के हिस्से को 41 फीसदी और रिटेल इन्वेस्टर्स के हिस्से को 84 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला।
BSE की वेबसाइट से ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
सबसे पहले आपको BSE की वेबसाइट पर जाना होगा। आपको लिंक- bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाना होगा। उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा। फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करना होगा। उसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी। अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी।
रजिस्ट्रार की वेबसाइट से ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा। लिंक https://linkintime.co.in/mipo/ipoallotment.html पर जाएं। ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम टाइप करें। इसके बाद बॉक्स में PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट ID डालें।
फिर कैप्चा डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें. फिर आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा।
ग्रे मार्केट का हाल
ग्रे मार्केट में एवलॉन टेक्नोलॉजीज के शेयरों के लिए पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। इस समय यह शेयर 11 रुपये के प्रीमियर पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयर 447 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकते हैं। इस आईपीओ के लिए 415-436 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था। इसका मतलब है कि निवेशकों को लिस्टिंग पर 2.52 फीसदी का मुनाफा होने की उम्मीद है।