औरंगाबाद, 4 मई (The News Air) बिहार के औरंगाबाद के बालूगंज में दो बाइकों में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि कोई भी बुझाने की हिम्मत नहीं कर सका और देखते ही देखते दोनों बाइकें धू-धू कर जल गईं. सूचना पर ढिवरा थानाध्यक्ष रितेश कुमार उपाध्याय घटनास्थल पर पहुंचे. अधिकारी के मुताबिक, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बाइक में आग कैसे लगी, इसको लेकर वहां मौजूद गैरेज के मालिक से जानकारी जुटाई गई है.