नई दिल्ली/मुंबई (The News Air) जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद का बीते गुरूवार को एनकाउंटर हो गया। वहीं इस एनकाउंटर के बाद खुद राज्य के मुख्यमंत्री योगी ने भी STF की पीठ थपथपाई है। लेकिन वहीं इस एनकाउंटर को लेकर अब महाराष्ट्र (Maharashtra) के उद्धव गुट के कदावर नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने एक बड़ी बात कह दी है, जिससे चाहे अनचाहे उन्होंने UP पुलिस की कामकाज पर सवाल उठाये हैं साथ ही ततकथित एनकाउंटर और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के कामकाज पर नजर डाली है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1646741248789852161
दरअसल अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर राज्यसभा सांसद संजय राउत पर बोले कि, सबसे ज्यादा एनकाउंटर मुंबई में हुए हैं। उस समय हमारे यहां उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की उपाधि दी गई, लेकिन लगभग सभी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट जेल गए…मुंबई में कुछ लोग ऐसे एनकाउंटर के खिलाफ सबूत लेकर न्यायालय गए और फिर जांच के बाद बहुत से एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को जेल भी हुई है।
वहीं इस एनकाउंटर पर उत्तरप्रदेश सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि, “एनकाउंटर किसी भी मामले का हल नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में कानून है और सजा कानून के हिसाब से दी जानी चाहिए है ना कि इस तरह से एनकाउंटर करके। बर्क ने कहा कि अगर उन्होंने जुर्म किया और वो दोषी थे तो उन्हे जेल भेजा जाना चाहिए था। इस तरह एनकाउंटर करना, खुद में गुनाह है। हमारे देश में एक मजबूत संविधान है, देश में कानून मौजूद है, किसी को भी सजा कानून के तहत ही मिलनी चाहिए।”