जेपी नड्डा के फोन से अनिल विज के तेवर पड़े नरम, प्राइवेट गाड़ी से फ्लोर टेस्ट के लिए पहुंचे

0
नड्डा के फोन से विज के तेवर पड़े नरम, प्राइवेट गाड़ी से चंडीगढ़ पहुंचे
 

हरियाणा, 13 मार्च (The News Air) हरियाणा में मुख्यमंत्री का चेहरा बदल गया है. नायब सैनी प्रदेश के नए मुख्यमंत्री हैं. उनके सीएम बनने के बाद पूर्व गृह मंत्री अनिल विज नाराज बताए जा रहे हैं. वह मंगलवार को शपथग्रहण समारोह में भी नहीं पहुंचे. उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया है. इन सबके बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अनिल विज को फोन किया.

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद से नाराज बताए जा रहे हैं. वह मंगलवार को शपथग्रहण समोराह में भी नहीं पहुंचे, जबकि उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. हालांकि अनिल विज ने बुधवार को कहा कि मैं नाराज नहीं हूं. उन्होंने कहा कि बदलाव होता रहता है. मैं पहले से ज्यादा काम करुंगा. पूर्व मंत्री ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का अन्नय भक्त हूं. मैंने हर परिस्थिति में बीजेपी के लिए काम किया, अब भी करूंगा. पहले से ज्यादा करूंगा.

सूत्रों के मुताबिक, जेपी नड्डा के द्वारा दो बार फोन किए जाने के बाद फ्लोर टेस्ट में शामिल होने को लेकर अनिल विज के तेवर नरम पड़ गए हैं. हालांकि नाराजगी अभी भी बरकरार. कैबिनेट में शामिल होने को लेकर उन्होंने आलाकमान को अब तक सहमति नहीं दी है. आज हरियाणा विधानसभा में फ्लोर टेस्ट भी है और अनिल विज अपनी प्राइवेट गाड़ी से अंबाला से चंडीगढ़ पहुंचे हैं.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments