भोपाल, 11 अप्रैल (The News Air) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज (गुरुवार ) लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे। गृहमंत्री शाह मंडला एवं कटनी में जनसभा एवं स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रीवा एवं सतना के चुनावी दौरे पर रहेंगे।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 12ः50 बजे मंडला के रपटा घाट पर मां नर्मदा के दर्शन कर पूजन-अर्चना करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 1ः10 बजे सर्किट हाउस के सामने स्थित रानी दुर्गावती प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे एवं दोपहर 1ः30 बजे पुलिस ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाह दोपहर 2ः50 बजे कटनी के विजयनाथ धाम मंदिर में दर्शन कर पूजन-अर्चना करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 3ः10 बजे विजयनाथ धाम मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दोपहर 12 बजे मऊगंज जिले की देवतालाब विधानसभा के नईगढ़ी देवतालाब ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 2ः30 बजे सतना जिले की नागौद विधानसभा के अंगोला ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।