Allu Arjun : पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुआ हादसा,अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज

0
The News Air

Allu Arjun Case registered Pushpa 2 Screening Woman Died : अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा-2 द रूल’ देश-दुनिया के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म सिनेमाघरो में धमाल मचा रही है.   वहीं फिल्म को मिल रहे प्यार के बीच अल्लू अर्जुन एक मुसीबत में फंस गए हैं. अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दरहसल, 4 दिसंबर की रात हैदराबाद के थियेटर में ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर शो के दौरान भगदड़ मच गई और इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और उसके बेटे को दम घुटने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म की स्क्रीनिंगके दौरान अल्लू अर्जून थियेटर में पहुंच गए जिससे लोग उनकी एक झलक पाने का लिए बेताब हो गए . अभिनेता को देखने के लिए लोगों के बीच भगदड़ मच गई और भीड़ बेकाबू हो गई. इस अचानक भगदड़ मची और एक महिला की मौत हो गई और उसका बेटा घायल हो गया. महिला की मौत मामले में अल्लू अर्जुन पर केस दर्ज किया गया है.

अब यहां सवाल यह भी उठता है कि स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मचने से महिला की मौत हुई तो फिर अल्लू अर्जुन पर केस दर्ज क्यों हुआ?  तो यहां आपको बता दे कि पुलिस का कहना है कि अल्लू अर्जुन बिना बताए थियेटर में पहुंचे . ऐसे में कोई तैयारी भी नहीं था और थियेटर में भगदड़ मच गई. 

पुलिस के अनुसार अल्लू अर्जुन की टीम की तरफ से पहले से कोई सूचना नहीं थी कि वे आ रहे हैं. इसके बावजूद उनके आने की उम्मीद में इतनी भीड़ जमा हो गई कि उसे काबू करना मुश्किल हो गया. बताया जा रहा है कि केवल थिएटर प्रबंधन को अल्लू अर्जुन के आने की बात पता थी, लेकिन फिर भी उन्होंने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए और न ही एक्टर की टीम के लिए अलग से एंट्री और एग्जिट गेट बनाए.  इस मामले में पुलिस ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments