महाराष्ट्र में ‘लाडली बहन’ योजना से महिलाओं के भाई बने अजित पवार क्या रक्षाबंधन पर सुप्रिया सुले से बंधवाएंगे राखी?

0
Ajit Pawar

मुंबई, 18 अगस्त (The News Air): महाराष्ट्र में लाडली बहन योजना को लेकर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार इन दिनों सुर्खियों में हैं। पिंक जैकेट में अजित पवार एक नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। उनके इस बदले मिजाज के पीछे छवि को सुधारने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। एक तरफ जहां अजित पवार अपनी जन सम्मान यात्रा में महिलाओं को खूब तवज्जो दे रहे हैं तो वहीं दूसरी राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि क्या इस रक्षाबंधन अजित पवार अपने चचेरी बहन सुप्रिया सुले से भी राखी बंधवाएंगे?

यह सवाल इसलिए भी खड़ा हो रहा क्योंकि पिछले दिनों बारामती से पत्नी सुनेत्रा पवार को लड़ाने के फैसले को उन्होंने गलती माना था और कहा था कि परिवार में लड़ाई नहीं होनी चाहिए। वह अपनी बहनों से बहुत अधिक प्यार करते हैं। अजित पवार ने पिछले साल 2 जुलाई को शरद पवार का साथ छोड़कर महायुति में चले गए थे। इसके बाद पवार फैमिली में दूरियां बढ़ गई थी। पिछले रक्षाबंधन पर सुप्रिया सुले ने उन्होंने राखी नहीं बंधवाई थी। ऐसे में जब अजित पवार चुनावों से पहले महिला सम्मान और सशक्तिकरण के मुद्दे को केंद्र में रखकर राज्य की यात्रा पर है तब सभी की नजरें रक्षाबंधन पर टिकी हुई हैं।

सरकार ने जारी की पहली किस्त

सरकार ने 80 लाख महिलााओं के खातों में पहली किस्त के तौर पर 3000 हजार रुपये (जुलाई और अगस्त) देने के बाद पुणे में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य में उप मुख्यमंत्री अजित पवार मौजूद रहे। रक्षाबंधन से ठीक दो दिन पहले पुणे के बालवाड़ी में हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाडली बहनें पहुंचीं। बतौर वित्त मंत्री लाडली बहन योजना लेकर आने वाले अजित पवार आर्कषण का केंद्र हैं। पिछले कुछ दिनों में अजित पवार की राज्य के महिलाओं के बीच लोकप्रियता बढ़ी। इसकी वजह 1500 रुपये प्रति महीने देने वाली लाडली बहन योजना है। सरकार को उम्मीद है कि यह योजना चुनावों में गेमचेंजर हो सकती है। ऐसे में जब सरकार राज्य में महिला को चुनाव से पहले लाडली बंधन दे रही है तो सभी की नजरें इस पर टिकी हुई हैं कि क्या इस रक्षाबंधन पर पवार फैमिली में दूरिया मिट जाएंगी?

13 महीने से बंद है बातचीत

लोकसभा चुनावों में अजित पवार की पत्नी और अपनी भाभी सुनेत्रा पवार को हराकर चौथी बार बारामती से सांसद बनी सुप्रिया सुले की पिछले 13-14 महीनों से बातचीत बंद है। सुप्रिया सुले ने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था। अजित पवार पिछले साल 2 जुलाई को महायुति में चले गए थे। इसके बाद 30 अगस्त को रक्षा बंधन का पर्व पड़ा था। इस बार रक्षाबंधन 19 अगस्त को है। ऐसे में जब अजित पवार खुद अपनी तरफ से फैमिली फाइट को गलत करार चुके हैं तब रक्षाबंधन के मौके पर क्या अजित पवार सुप्रिया सुले से राखी बंधवाएंगे इस पर पूरे महाराष्ट्र की नजरें टिकी हुई हैं। सुप्रिया सुले अजित पवार की चचेरी बहन हैं। अजित पवार की बहना विद्या पाटिल का जनवरी, 2017 में निधन हो गया था। वह मीडिया जगह में सक्रिय थीं।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments