MS Dhoni: कैप्टन कूल कहे जाने वाले क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के पिच पर जलवे का हर कोई कायल है। धोनी लोगों के दिलों पर राज करते हैं। वहीं अब क्रिकेटर फिल्मी दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने को तैयार हैं। क्रिकेटर ने अपनी पत्नी साक्षी धोनी के साथ मिलकर प्रोडेक्शन हाउस खोला है। तमिल फिल्म Let’s Get Married इस प्रोडेक्शन हाउस की पहली फिल्म हैं। वहीं अब कैप्टन कूल के फिल्म में डेब्यू की भी खबरें हैं जिसको लेकर उनकी पत्नी साक्षी ने खुलकर बात की है।
अब एमएस धोनी की पत्नी साक्षी ने क्रिकेटर के एक्टिंग डेब्यू को लेकर भी बात करते हुए चेन्नई में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस मे कहा, ‘अगर कुछ अच्छा होगा तो वो जरूर करेंगे। वो कैमरा-शाई नहीं है। वो 2006से विज्ञापन में एक्टिंग कर रहे हैं। उन्हें कैमरा फेस करने से डर नहीं लगता है। तो अगर कुछ अच्छा होगा तो वो जरुर करेंगे।’
साक्षी ने ये भी बताया, ‘धोनी पर एक्शन फिल्में सूट करेंगी। वो हमेशा एक्शन में होते हैं। अगर हम किसी फिल्म में धोनी को हीरो के तौर पर प्लान कर रहे हैं तो वो एक्शन पैक्ड एंटरटेनर होगी। अगर अच्छी स्टोरी के साथ कोई कैरेक्टर हो और अच्छा मैसेज हो तो धोनी फिल्मों में एक्टिंग को कंसीडर करेंगे।’अब धोनी को फिल्मों में एक्टिंग करते देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।