लुधियाना (The News Air)पंजाब के जिला लुधियाना के कस्बा समराला में दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बर्थडे पार्टी की खुशी में हवाई फायरिंग की। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपियों की हरकतें कैद हो गई। इलाके में से किसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंच थाना समराला की पुलिस ने पड़ताल की तो मामला साफ हो गया। आरोपियों की पहचान जगदीप सिंह और गुरदीप लाल के रुप में हुई है। आरोपी से पुलिस ने एक 32 बोर का पिस्टल भी बरामद किया है।

पुलिस गिरफ्त में दोनों आरोपी।
डीएसपी वरियाम सिंह ने बताया कि पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि चावा रोड स्थित एक चिकन कार्नर के बाहर फायरिंग हुई है। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की तो पता चला कि कुछ युवक चिकन कॉर्नर में बर्थडे पार्टी कर रहे थे। इसके बाद पार्टी में शामिल दो युवकों ने हवाई फायरिंग कर दी। सीसीटीवी में दोनों फायरिंग करते साफ दिखाई दे रहे हैं। अधिकारी मुताबिक CRPC धारा 144 लगी है। कोई भी व्यक्ति हथियार लेकर नहीं चल सकता।

हवाई फायर करता व्यक्ति।
ये घटना बिट्टू चिकन कार्नर के बाहर हुई है। आरोपी जगदीप और गुरदीप दिप्पी चिकन कार्नर के बाहर जाते है। जगदीप के पास लाइसेंसी रिवाल्वर था तो आरोपी ने फायर दाग दिया। आम लोगों की अक्सर इस जगह आवाजाई रहती है। गनीमत रही कि फायर किसी के लगा नहीं अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। आरोपियों ने दो गोलियां चलाई जिनके खोल भी पुलिस को बरामद हो गए।