Adani Power Q1: अदाणी ग्रुप की पावर जनरेशन कंपनी अदाणी पावर ने FY25 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 55 फीसदी घट गया है। कंपनी ने इस अवधि में 3,900 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 8759 करोड़ रुपये था। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 0.73 फीसदी की बढ़त देखी गई और यह स्टॉक 734.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 2.83 लाख करोड़ रुपये है।
Adani Power के रेवेन्यू में 36% का उछाल
जून तिमाही के दौरान Adani Power का रेवेन्यू 14,717 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 11,005 करोड़ रुपये से 36 फीसदी अधिक है। पूरे भारत में बिजली की मांग में लगातार वृद्धि हो रही है। पहली तिमाही में एग्रीगेट पावर डिमांड में सालाना आधार पर 10.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और पीक डिमांड 12 फीसदी की दर से बढ़कर 250 गीगावाट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।