अमृतसर (The News Air) पंजाब पुलिस ने मंगलवार को बंबीहा ग्रुप पर बड़ी कार्रवाई की। सुबह से ही 50 के करीब टीमों ने एक साथ बठिंडा, फिरोजपुर व पटियाला के आसपास के एरिया में 60 से अधिक ठिकानों पर सर्च अभियान शुरू किया है। बताया जा रहा है कि यह सभी ठिकाने बंबीहा ग्रुप के करीबियों के हैं।
पुलिस की तरफ से बीते कुछ समय से बंबीहा ग्रुप के साथ जुड़े लोगों की जानकारियां हासिल की जा रही थी। पूरी रिपोर्ट के आधार पर और हाईकमांड के आदेशों के बाद मंगलवार पूरे पंजाब में छापेमारी शुरू कर दी गई है।
सभी ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई
सूत्रों के मुताबिक पूरे पंजाब में एक साथ इन ठिकानों पर कार्रवाई को शुरू किया गया। बठिंडा-फिरोजपुर में 40 के करीब ठिकानों पर एक साथ रेड की गई है। वहीं पटियाला में भी 25 के करीब ठिकानों पर पुलिस सर्च कर रही है। पूरे सर्च ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए तकरीबन 50 टीमों का गठन किया गया।
इलेक्ट्रॉनिक सामान व डॉक्यूमेंट मिले
पुलिस ने इन ठिकानों पर कार्रवाई के बाद तीन के करीब लोगों को अभी तक हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा कुछ जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और बंबीहा गैंग के साथ जुड़े डॉक्यूमेंट भी पुलिस ने कब्जे में लिए हैँ।