उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की कर्वी कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति ने डंडे से प्रहार कर ‘लिव इन रिलेशन’ में उसके साथ रह रही महिला की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि कर्वी कस्बे के विद्यानगर मोहल्ले में एक व्यक्ति ने डंडे से प्रहार कर एक महिला की हत्या कर दी है।
उन्होंने बताया कि इस सूचना के आधार पर घटनास्थल पहुंची पुलिस को वहां (घटनास्थल में) पता चला कि पति से अदालती विवाद के चलते सपना रैकवार (30) नामक महिला पिछले एक-डेढ़ साल से विजय रैदास नामक व्यक्ति के साथ किराये के कमरे में ‘लिव इन रिलेशन’ में रह रही थी।
सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात विजय रैदास शराब के नशे में था और दोनों के बीच खाना बनाने को लेकर कुछ विवाद हुआ, इसी दौरान विजय ने फावड़े के बेंत (डंडे) से उसके सिर में प्रहार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। एसपी ने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्जकर आरोपी विजय को गिरफ्तार कर लिया गया और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।