कैथल: हरियाणा के कैथल में मिहिर भोज चौक के नाम से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। चौक के नामकरण को लेकर गुर्जर और राजपूत समाज दोनों आमने-सामने हैं। जिसके बाद यह पूरा विवाद पंजाब एम हरियाणा हाईकोर्ट में चला गया था जिसके आदेशों अनुसार अब जिला प्रशासन ने मिहिर भोज मूर्ति के नेम प्लेट पर लिखे गुर्जर शब्द को से ढक दिया है। वही गौर करने वाली बात यह है कि प्रशासन द्वारा मूर्ति के आगे लिखे गुर्जर शब्द ढक दिया गया है परंतु अब भी चौक की दोनों तरफ गुर्जर शब्द लिखा हुआ है।
आपको बता दें कि जब ड्यूटी में स्टेट संजय कुमार पुलिस बाल के साथ मूर्ति की नेमप्लेट को ढकने के लिए पहुंचे थे तब मौके पर गुर्जर समाज के लोग भी पहुंचे। जहां उन्होंने गुर्जर चौक की तीन साईड पर बड़े अक्षरों में लिखे गुर्जर चौक को कवर करने से रोक दिया। हालांकि प्रशासन द्वारा चौंक के एक तरफ से बड़े अक्षरों में लिखे “गुर्जर चौक” शब्द को ढक दिया गया था परंतु गुर्जर समाज के प्रतिनिधि द्वारा विरोध करने पर प्रशासन के अधिकारी दूसरी तरफ बड़े अक्षरों में लिखें गुर्जर चौकों को बिना कवर किए ही चले गए।
हाईकोर्ट के आदेश पर की गई कार्रवाई
मौके पर पहुंचे गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि हाई कोर्ट के जो आदेश आए हैं उनमें यह बात क्लियर नहीं की गई है कि मूर्ति के किस पार्ट को कवर करना है इसलिए उन्होंने मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि इस बारे में वह उच्च अधिकारियों से राय लेने के बाद ही आगे की कार्रवाई करें, वही अपना पक्ष रखने के लिए गुर्जर समाज का एक प्रति मंडल कैथल डीसी से भी मिलने पहुंचा जहां पर उन्होंने डीसी के समक्ष अपनी मांग को रखा।