चेन्नई. राज्यसभा सांसद बीडा मस्तान राव की बेटी रात को बीएमडब्ल्यू कार चला रहा थी। तभी उन्होंने फुटपाथ पर सो रहे एक युवक पर गाड़ी चढ़ा दी।। जिससे फुटपाथ पर सो रहे 24 साल के युवक की मौत हो गई। युवक का नाम पेंटर सूर्या बताया जा रहा है। इस घटना के तुरंत बाद सांसद की बेटी माधुरी फरार हो गई। अब उन्हें जमानत भी मिल गई है।