जालंधर में 11वीं मंजिल से कूदा व्यक्ति: अमेरिका के सिटीजन ने फ्लैट की बालकनी से मारी छलांग

जालंधर (The News Air) पंजाब के जालंधर शहर में नकोदर रोड पर जालंधर हाईट्स-2 हाउसिंग सोसायटी के फ्लैट्स में आज एक व्यक्ति ने कूद कर अपनी जान दे दी। 34 साल के जोरावर सिंह पुत्र बलविंदर सिंह ने जालंधर हाईट्स-2 की 11वीं मंजिल पर अपने फ्लैट की बालकनी से छलांग लगाई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिस युवक ने आत्महत्या की है वह अमेरिका का सिटीजन था।

जोरावर सिंह ने जालंधर हाईट्स-2 में फ्लैट ले रखा था और अभी 4 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद से जोरावर का अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। वह अपनी पत्नी को लेने के लिए आया हुआ था।

फिलहाल आत्महत्या की कारण घरेलू क्लेश माना जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई। जोरावर के छलांग मारकर आत्महत्या की सूचना वहीं फ्लैट्स में रहने वाले लोगों ने पुलिस को दी।

Leave a Comment