Haryana Yarn Factory Massive fire breaks out 2 workers burnt : हरियाणा के पानीपत में बीती रात एक धागा फैक्ट्री में भयानक आग लग गई. इस आग में फैक्ट्री में मौजूद दो कर्मचारी जिंदा जल गए। साथ ही तीन युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से दो घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है.
जबकि एक कर्मचारी को इसराना के एनसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग बुझाते समय फायर ब्रिगेड कर्मियों ने इन पांचों कर्मचारियों को अंदर से बाहर निकाला।