जयपुर, 2 अप्रैल (The News Air): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार अभियान के क्रम में मंगलवार को राजस्थान के कोटपूतली में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नाम लिए बिना कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला।
नरेंद्र मोदी ने कहा, “2024 के चुनाव में देश की सियासत दो खेमों में बंटी नजर आ रही है। आज एक तरफ राष्ट्र प्रथम का संकल्प लेकर चलने वाली भाजपा है तो दूसरी तरफ देश को लूटने के मौके तलाशने वाली कांग्रेस पार्टी है। एक ओर देश को परिवार मानने वाली भाजपा है तो दूसरी ओर अपने परिवार को देश से बड़ा मानने वाली कांग्रेस है। आज एक ओर दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाने वाली भाजपा है तो दूसरी ओर विदेश में जाकर भारत को गाली देने वाली कांग्रेस है। ऐसी देश विरोधी परिवारवादी ताकतों के खिलाफ राजस्थान हमेशा ढाल बनकर खड़ा रहा है।”
इंडी अलायंस के मंसूबों की दिख रही झलक
पीएम मोदी ने कहा, “ये पहला ऐसा चुनाव है जिसमें परिवारवादी पार्टियां अपने परिवार को बचाने के लिए रैली पर रैली कर रहीं हैं। सारे भ्रष्टाचारी मिलकर भ्रष्टाचार पर कार्रवाई रोकने के लिए रैली कर रहे हैं। मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ।”
उन्होंने कहा, “जनता के दरबार में हार चुका इंडी अलायंस अब कैसे मंसूबे पाल चुका है इसकी झलक दिख रही है। ये पहला ऐसा चुनाव है जिसमें कांग्रेस के बड़े नेता खुद के चुनाव जीतने की बात नहीं कर रहे हैं, वो देश को धमकी दे रहे हैं। अगर बीजेपी जीती तो देश में आग लग जाएगी। मोदी 10 साल से बैठा है तुम्हारी लगाई हुई आग को बुझा रहा है। कांग्रेस के लोग अपने खतरनाक इरादे जताना शुरू कर दिए हैं। इसलिए देश को बचाने के लिए, देश का भविष्य बनाने के लिए, आपकी आने वाली पीढ़ी की जिंदगी खुश हो इसके लिए, ये चुनाव बहुत अहम है। आज देश में बीजेपी की मजबूत और निर्णायक सरकार की जरूरत और ज्यादा बढ़ गई है।”
राम मंदिर बना, आग नहीं लगी
पीएम ने कहा, “मैं परिवारवादी पार्टियां और उनके भ्रष्टाचार पर सवाल उठाता हूं। इसलिए उनके निशाने पर होता हूं। क्या मुझे ऐसे सवाल उठाने चाहिए या नहीं? भ्रष्टाचारियों को उजाकर करना चाहिए या नहीं? वो मुझे गालियां देते हैं और यहां तक कह देते हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है उसको भ्रष्टाचार की जरूरत नहीं है। परिवार है तो क्या भ्रष्टाचार का लाइसेंस मिल जाता है? वो कुछ भी करें मेरे लिए तो आप ही मेरा परिवार हैं।”
उन्होंने कहा, “370 (जम्मू कश्मीर में 2019 से पहले लागू आर्टिकल 370) मानों ऐसा बिजली का करंट था। ऐसा डराकर रखा था। कोई 370 को छुएगा तो पूरे देश में बिजली का करंट लग जाएगा। छूने को तैयार नहीं थे। इनको पता नहीं है ये मोदी है। कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म कर दिया। इन लोगों ने सालों तक चलाया। ये लोग कहते थे राम मंदिर का नाम भी लोगे तो देश जल मरेगा, आग लग जाएगी। राम मंदिर बना कि नहीं बना। दिये जल आग नहीं लगी।”