मानसा (The News Air) मानसा में सोमवार को परविंदर सिंह को रिहा को लेकर पंजाब की विभिन्न किसान मजदूर और अन्य राजनीतिक पार्टियों ने धरने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा- पुलिस उक्त युवक को बिना किसी शर्त के रिहा करे, वरना यह प्रदर्शन बड़े स्तर पर लेकर जाया जाएगा।

धरना स्थल पर पहुंचे एसएसपी डॉ. नानक सिंह लोगों को आश्वासन देते हुए।
किसान नेता बलबीर बोले- गिरफ्तरी गलत
किसान नेता बलबीर सिंह ने कहा कि मानसा में नशे के खिलाफ मुहिम चलाने वाले नौजवान परविंदर सिंह को मानसा पुलिस द्वारा एक मेडिकल स्टोर वाले से फिरौती मांगने के दोष गिरफ्तार किया गया था। जोकि सरासर गलत था। नेताओं ने कहा- उक्त युवक को जल्द से जल्द रिहा किया जाए। उधर, मानसा एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने धरना स्थल पर पहुंच कर लोगों को विश्वास दिलाया कि जांच के बाद पुलिस उचित कार्रवाई करेगी।






