मानसा (The News Air) पंजाब के मानसा में कांग्रेस पार्टी की ओर से डिप्टी कमिश्नर व पंजाब सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने बाढ़ की वजह से नुकसान का मुआवजा दिए जाने की मांग की। कहा कि किसानों को प्रति एकड़ 50 हजार और पशुपालकों 50 हजार मुआवजा दिया जाए। वहीं, मृतक आश्रितों को 10 लाख मुआवजा दिया जाए।
जख्मी लोगों को 5 लाख, क्षतिग्रस्त मकानों का 5 लाख और दुकानदारों के नुकसान के लिए 2 लाख का मुआवजा दिया जाए।
आप सरकार के खोखले दावों की खुल रही पोल
इस दौरान धरने को संबोधित करते हुए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर राजा वड़िंग ने कहा कि आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार के फेल सिस्टम की वजह से हजारों एकड़ फसल और सैकड़ों लोगों के घर बर्बाद हो चुके हैं। अभी तक किसी को मुआवजा नहीं दिया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बड़े-बड़े दावे करती थी। अब सभी दावों की पोल खुल रही है।
उन्होंने कहा कि फ्लैक्स बोर्डों पर करोड़ों रुपए बर्बाद किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ड्रामेबाजी छोड़कर जमीनी स्तर पर काम करे। पीड़ित लोगों को मुआवजा दे। वहीं, उन्होंने कहा कि पंजाब में नशा लगातार बढ़ता जा रहे है। जिसकी वजह से नौजवान मर रहे हैं। भ्रष्टाचार चरम पर है। आम आदमी पार्टी के मंत्री और नेता जो भ्रष्टाचार कर रहे हैं उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।
न्याय की मांग को दर दर भटक रहे मूसेवाला के मां-बाप
इस दौरान उन्होंने पंजाब की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार के फेलियर सिस्टम की वजह से पंजाबी गायक शुभदीप सिद्धू मूसेवाला का दिनदहाड़े कत्ल कर दिया गया। सिद्धू मूसेवाला के मां-बाप डेढ़ साल से बेटे के लिए न्याय की मांग को लेकर दर दर भटक रहे हैं।