Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया आज 5 पैसे कमजोर होकर 82.79 के स्तर पर खुला। वहीं कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.74 के स्तर पर बंद हुआ था। सुबह 09:10 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 82.80 पर कारोबार कर रहा था जो कि कल के क्लोजिंग से 0.6 फीसदी कम था। फिलहाल 11.18 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 82.79 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। डॉलर का डे हाई 82.83 पर है जबकि डे लो 82.78 पर है।
दूसरी एशियाई करेंसी पर नजर डालें तो डॉलर के एशियाई करेंसी में भी दबाव देखने को मिला। जापानी येन में 0.54 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं साउथ कोरिया करेंसी 0.5 फीसदी की हल्की बढ़त दिखा रहा है। इस बीच फिलीपीन पेसो , थाई बात और मलेशिया रिग्गिंत में 0.03 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ इंडोनेशिया रुपिया और चाइना करेंसी में 0.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि सिंगापुर डॉलर और ताइवान डॉलर में 0.17 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
क्रेडिट पॉलिसी पर आज से RBI के MPC की तीन दिवसीय बैठक शुरू होगी। वहीं 10 अगस्त को फैसला आएगा । हालांकि बाजार जानकारों का कहना है कि दरों में बदलवा की उम्मीद नहीं है। वहीं डॉलर इंडेक्स 102.27 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। डॉलर का डे हाई 102.37 पर है जबकि डे लो 102.07 पर है। वहीं डॉलर इंडेक्स 102.01 पर खुला था। जबकि कल डॉलर 102.05 के स्तर पर बंद हुआ था।
इधर 07 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1892.77 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1080.80 करोड़ रुपए की खरीदारी की।