हरियाणा के नूह (Nuh Violence Updates) जिले में 31 जुलाई को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद से जारी बुलडोजर की कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) ने सोमवार (7 अगस्त) को इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए ये आदेश जारी किया। नूंह हिंसा के दौरान जिन इमारतों से पत्थर चले थे, उनसे जुड़े अवैध निर्माणों पर बुलडोजर कार्रवाई हो रही थी। जिला प्रशासन के मुताबिक ये कार्रवाई सीधे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आदेश पर हो रही थी। नूंह में अवैध निर्माणों पर प्रशासन की कार्रवाई सोमवार सुबह भी लगातार जारी थी। लेकिन अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद बुलडोजर एक्शन पर ब्रेक लग गई है।
हरियाणा की बीजेपी सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद तोड़फोड़ की कार्रवाई को रोक दिया है। दरअसल, मनोहर लाल सरकार की तरफ से नूंह में लगातार हिंसा में शामिल आरोपियों के घर और दुकानों को गिराया जा रहा था। नूंह के उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को अवैध निर्माण पर कार्रवाई रोकने के आदेश दिए हैं। हालांकि, अब हाई कोर्ट के आदेश के बाद फिलहाल कार्रवाई को रोक दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, नूंह में अब तक 37 जगहों पर 57.5 एकड़ जमीन से अवैध निर्माण हटा दिए गए हैं।
होटल को ढहाया गया
हरियाणा के अधिकारियों ने हिंसा प्रभावित नूंह जिले में एक होटल-कम-रेस्तरां सहित उन कई अवैध ढांचों को रविवार को ढहा दिया, जहां से पिछले सप्ताह की शुरुआत में झड़पों के दौरान एक धार्मिक यात्रा पर कथित तौर पर पथराव किया गया था। अधिकारियों ने रविवार को कहा कि यह नूंह में ध्वस्तीकरण अभियान का चौथा दिन है। उन्होंने बताया कि नल्हड़ रोड चौक के पास तीन मंजिला सहारा होटल को ध्वस्त किए जाने के अलावा एक रेस्तरां और टाइल के शोरूम को भी तोड़ा गया।
162 स्थायी और 591 अस्थायी निर्माण ध्वस्त
अधिकारियों ने कहा कि जिले में अब तक 162 स्थायी और 591 अस्थायी निर्माण ध्वस्त किए जा चुके हैं। प्रशासन की अलग-अलग टीम ने अर्धसैनिक बल और पुलिस के साथ पुन्हाना, पिंगनवा, नगीना, तावड़ू और फिरोजपुर झिरका में कथित अतिक्रमण भी हटाया। उपमंडलीय मजिस्ट्रेट अश्विनी कुमार ने बताया कि ये संरचनाएं अवैध रूप से बनाई गई थीं। उन्होंने कहा कि इनका इस्तेमाल गुंडों ने हाल में हिंसा के दौरान पथराव के लिए किया था।
उपायुक्त ने कहा कि रविवार तक जिले में 37 स्थानों पर 57.5 एकड़ भूमि से अवैध निर्माण हटा दिए गए हैं। पुलिस 31 जुलाई को भड़की हिंसा में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
147 गिरफ्तार
अधिकारियों ने कहा कि शनिवार तक 147 लोगों को गिरफ्तार किया गया और कुल 56 FIR दर्ज की गई हैं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए आठ लोग राजस्थान के भरतपुर और अलवर जिलों के निवासी हैं। गुरुग्राम पुलिस की 50 सदस्यीय टीम ने रविवार को नल्हड़ पहाड़ी को खंगाला, जहां से हमलावरों ने भक्तों पर कथित तौर पर गोलियां चलाई थीं।
मुस्लिम बहुल इलाके नूंह में बीते 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद (VHP) की शोभायात्रा पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद हुई हिंसा में होमगार्ड के दो जवान और एक इमाम सहित छह लोगों की मौत हो गई थी। नूंह से भड़की हिंसा गुरुग्राम और उसके आसपास के इलाकों में भी हिंसा फैल गई थी। फिलहाल, जिले में 8 जुलाई तक मोबाइल इंटरनेट बंद है।






