भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Chauhan) ने 5 अगस्त को राज्य के टीकमगढ़ में बड़ा ऐलान किया है। जतारा में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन में सीएम चव्हाण ने कहा कि अब पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। यही नहीं उन्होंने यहां 128.8 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि बहनों ये एक हजार रुपये नहीं हैं, यह तुम्हारा सम्मान है। मैं बेटियों को बोझ नहीं बनने दूंगा। मैं बहनों का सगा भाई हूं। उनके खातों में हर माह 1000 रुपये डालूंगा।
उन्होंने कहा कि पैसा हमारे मन में विश्वास पैदा करता है। पैसा होता है तो हिम्मत होती है। पैसा विश्वास के साथ-साथ इज्जत भी बढ़ाता है। अब बहनों की घर में इज्जत बन गई है।