चंडीगढ़ (The News Air) : मान सरकार पंजाब की सड़कों को मजबूत बनाने के लिए वचनबद्ध है। कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ सड़कों की स्पेशल रिपेयर का आज शाम 4 बजे उद्घाटन करेंगे। इस दौरान डिप्टी स्पीकर जै कृष्ण सिंह रोड़ी भी मौजूद रहेंगे। 15.12 km महिलपुर से हिमाचल प्रदेश की आखरी हद के गांव जेजो 1223.27 लाख की लागत से मजबूत की जाएगी। 14.34 km लंबी महिलपुर से फगवाड़ा रोड 1125.38 लाख की लागत से तैयार होगी।






