जालंधर (The News Air) पंजाब में आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी कनेक्शन को लेकर कई शहरों में छापामारी की है। पंजाब में मोगा के तहत आने वाले धूरकोट (निहाल सिंह वाला), होशियारपुर के गांव डल्लेवाल और जिला जालंधर के तहत आने वाले गांव दौलपुर (किशनगढ़) में NIA ने आतंकी और विदेश में बैठे गैंगस्टरों से कनेक्शन को लेकर रेड की है।
अलग-अलग कमरों में परिवार को बैठाया
जालंधर में किशनगढ़ के साथ लगते गांव दौलपुर में पूर्व सरपंच मलकीत सिंह दौलतपुर, जो अभी अकाली दल का लीडर है, के घर छापामारी की। NIA की टीम ने सुबह करीब 3 बजे मलकीत सिंह दौलतपुर के घर पर दबिश दी। उस वक्त सारा परिवार सोया हुआ था। उन्होंने सभी को अलग-अलग कमरों में बिठा दिया और अलग-अलग पूछताछ की।
गैंगस्टरों से कनेक्शन को लेकर पूछताछ
इसी तरह से गैंगस्टर सिंडिकेट को लेकर NIA की टीम ने मोगा जिला के तहत आने वाले गांव धूरकोट (निहाल सिंह वाला) में जसविंदर सिंह के घर पर छापामारी की। जसविंदर से भी NIA के अधिकारी विदेश में बैठे गैंगस्टरों को लेकर पूछताछ कर रहे हैं।
NIA की टीम ने सुबह पौ फटने से पहले होशियारपुर के गांव डल्लेवाल में लवशिंद्र सिंह के घर पर दबिश दी। लवशिंद्र सिंह पूर्व में सिख स्टूडेंट फेडरेशन का नेता भी रहा है। विदेश में बैठे खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टरों से कनेक्शन को लेकर पूछताछ चल रही है।






