पटियाला (The News Air): बाढ़ से अब तक पटियाला में 6 लोगों की मौत हाे गई हैं। एसएसपी पटियाला ने जानकारी देते हुए कहा कि पीआरटीसी के 2 कर्मचारी, ड्राइवर, कंडक्टर, चितकारा यूनिवर्सिटी का 1 छात्र, नगर निगम सी कच्चा का एक कर्मचारी और समाना का एक युवक कल पानी के तेज बहाव में बह गए।
समाना के गांव बादशाहपुर का आकाशदीप सिंह कल पानी के तेज बहाव में बह गया था, जिसका शव ग्रामीणों ने ढूंढ लिया हैं। इसके साथ ही पीआरटीसी के दोनों कर्मचारियों और चितकारा यूनिवर्सिटी के छात्र का भी शव मिल गया है।






