दसूहा (The News Air) हिमाचल में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते होशियारपुर और आसपास के क्षेत्रों मं बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। कल पंडोह डैम से पानी छोड़े जाने के चलते ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ा है। जिसके कारण पौंग डैम की महाराणा प्रताप झील का पानी बढ़ने के कारण आज झील का लेवल 1368.8 फीट पहुंच गया।
भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड द्वारा पौंग बांध से पानी छोड़ने का फैसला लिया गया। जिसके चलते पौंग बांध से पानी शाह नहर ब्रिज के मध्यम से तीन गेट खोल कर ब्यास नदी में 20000 क्यूसेक पानी रिलीज किया गया। जिसमें मुकेरियां हाइडिल प्रोजेक्ट में बिजली उत्पादन के लिए 11500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। वहीं, ब्यास नदी में 8500 क्यूसेक पानी डाला गया।
ब्यास नदी किनारे बसे लोगों को दी हिदायत
भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड द्वारा ब्यास नदी के किनारे बसे लोगों को नदी के किनारों से हटने की हिदायत भी जारी कर दी गई है। वहीं, बोर्ड द्वारा होशियारपुर, गुरदासपुर, पठानकोट के साथ कांगड़ा जिले के जिला डिप्टी कमिश्नर को सूचित किया जा चुका है।
गुरदासपुर के लोग इन नंबरों पर कर सकते हैं कॉल
वहीं, गुरदासपुर डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि जिला प्रशासन ने किसी भी संभावित बाढ़ के खतरे से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। यदि किसी को कोई समस्या आती है या जलस्तर बढ़ता है तो जिला प्रशासन के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के नंबर 01874-266376 या नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1852 पर संपर्क किया जा सकता है।






