नई दिल्ली/गढ़चिरौली (The News Air) महाराष्ट्र (Maharashtra) से मिली बड़ी खबर के अनुसार, पांचवीं बार उपमुख्यमंत्री बनने के बाद आज अजित पवार (Ajit Pawar) का पहला सरकारी दौरा आज गढ़चिरौली (Gadhchiroli) में हो रहा है। अब से कुछ ही देर पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री गढ़चिरौली पहुंचे हैं। गौरतलब है कि, ऐसा पहली बार है जब अजित पवार की बीजेपी के साथ जुड़ने के बाद एक ही मंच पर पवार, सीएम एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के साथ नजर आएंगे।
हालांकि BJP के खेमें में अजित पवार की अचानक और जोरदार एंट्री से शिंदे खेमे अब परेशान है। दरअसल बीते 3 जुलाई 2023 को जब अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी। तब ही उनके 8 विधायकों को मंत्री बनाया गया। हालांकि इस संख्या की जरूरत न होते हुए भी अजित पवार को शामिल करने से ही अब शिंदे खेमे में अब बेचैनी और भी बढ़ गई है।
वहीं महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर द्वारा आज शनिवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के 40 विधायकों और उद्धव ठाकरे गुट के 14 विधायकों को नोटिस जारी कर उनसे उनके खिलाफ दायर अयोग्यता याचिकाओं पर जवाब मांगा गया है। देखा जाए तो यह घटनाक्रम उस ख़ास समय में हुआ है, जब नार्वेकर ने एक दिन पहले बयान दिया था कि उन्हें भारत निर्वाचन आयोग से शिवसेना के संविधान की एक प्रति मिल चुकी है और मुख्यमंत्री शिंदे सहित 16 शिवसेना विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिकाओं पर सुनवाई अब जल्द शुरू होगी। फिलहाल तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री गढ़चिरौली के दौरे पर एकसाथ ही हैं।