BPSC Bihar Teacher Recruitment 2023 Last Date: बिहार में निकले टीचर के बंपर पद पर अगर आपने अभी तक अप्लाई न किया हो तो अब कर दें. लास्ट डेट पास है और कुछ ही दिनों में एप्लीकेशन लिंक बंद कर दिया जाएगा. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे तुरंत रजिस्ट्रेशन करा लें. ऐसा करने के लिए उन्हें बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – bpsc.bih.nic.in. आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे भी दिया हुआ है.
ये है लास्ट डेट
बता दें कि बिहार एजुकेशन डिपार्टमेंट के इन पद पर आवेदन 15 जून से हो रहे हैं और इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 17 जुलाई 2023 है. अंतिम तारीख निकलने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. इसलिए फटाफट फॉर्म भर दें. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 1,70,461 पद पर भर्ती की जाएगी. ये पद प्राइमरी टीचर, सेकेंडरी टीचर और हाईस्कूल टीचर के हैं.
कैसे होगा सेलेक्शन
बिहार टीचर के इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा का आयोजन 19, 20, 26 और 27 अगस्त 2023 के दिन किया जाएगा. अन्य डिटेल और अपडेट देखने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
वैकेंसी विवरण
कुल पद – 170461
सेकेंडरी स्कूल टीचर – 32916 पद
हायर सेकेंडरी स्कूल टीचर – 57602 पद
प्राइमरी स्कूल टीचर – 79943 पद
कितना देना होगा शुल्क
इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 750 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, महिला कैंडिडेट्स और फिजकली चैलेंज्ड कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 200 रुपये देने होंगे.
कौन कर सकता है आवेदन
इन पद पर आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक है. कैंडिडेट के पास बैचलर डिग्री होनी चाहिए साथ ही उसके कम से कम ग्रेजुएशन में 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए. कैंडिडेट के पास बीएड या समकक्ष डिग्री भी होनी चाहिए. पीजीटी, टीजीटी पद क लिए बैचलर या मास्टर की डिग्री संबंधित विषय में होनी चाहिए.