Market outlook: पॉजिटिव ग्लोबल डेटा, विदेशी निवेशकों की तरफ से बढ़ती खरीदारी, मानसून में अच्छी प्रगति और एचडीएफसी विलय के पॉजिटिव इफेक्ट ने भारतीय इंडेक्स को 30 जून को खत्म हुए हफ्ते में नई ऊंचाई हासिल करने में मदद की। बीते हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 2.76 फीसदी यानी 1739.19 अंक बढ़कर 64718.56 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 2.80 फीसदी या 523.5 अंक बढ़कर 19189 पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने 64768.58 और निफ्टी ने 19201.70 का नया इंट्राडे हाई बनाया। बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स में 2.7 फीसदी, मिड-कैप में करीब 3 फीसदी और स्मॉल-कैप इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 4.4 फीसदी, निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 4 फीसदी, निफ्टी आईटी इंडेक्स में 3.5 फीसदी और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में लगभग 3 फीसदी की बढ़त के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे रंग में बंद हुए।
बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में जेबीएम ऑटो, कर्नाटक बैंक, पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज, जय भारत मारुति, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज, पराग मिल्क फूड्स, सरला परफॉर्मेंस फाइबर्स, टिप्स इंडस्ट्रीज, 63 मून्स टेक्नोलॉजीज और श्री रायलसीमा हाई-स्ट्रेंथ में 20-32 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
वहीं, विश्वराज शुगर इंडस्ट्रीज, क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण, पीएसपी प्रोजेक्ट्स, आलोक इंडस्ट्रीज, डीएमसीसी स्पेशलिटी केमिकल्स, धामपुर शुगर मिल्स, सेरेबरा इंटीग्रेटेड टेक्नोलॉजीज, सुब्रोस, टेक्नोक्राफ्ट इंडस्ट्रीज (इंडिया), पूर्वांकरा, रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया, एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल, मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशलिटीज और आशापुरा माइनकेम बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स के टॉप लूजर रहे।
इस हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 20361.75 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1564.60 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। हालांकि, पूरे जून के महीने में FII ने 27250.01 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। इसके साथ ही DII ने भी 4458.23 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल
सैमको सिक्योरिटीज के अश्विन रमानी का कहना है कि 19000 स्ट्राइक पर भारी पुट राइटिंग देखने को मिली है जो निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट था। शुक्रवार की क्लोजिंग के बाद ये सपोर्ट और भी मजबूत हो गया है। मोमेंटम इंडीकेटर रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई ने डेली चार्ट पर अपने लोअर हाई फॉर्मेशन को तोड़ दिया है जो इंडेक्स के लिए एक सकारात्मक संकेत है।
निफ्टी ने पिछले लगातार तीन कारोबारी सत्रों में डेली चार्ट पर हायर क्लोजिंग दी है। पुट राइटिंग की तुलना में अधिक कॉल राइटिंग के कारण निफ्टी को 19200 के आसपास बाधा का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, 19200 की स्ट्राइक प्राइस पर होने वाली गतिविधि से सोमवार को निफ्टी की इंट्रा-डे दिशा के बारे में संकेत मिलेगा।
बैंक निफ्टी की बात करें तो शुक्रवार की मजबूत क्लोजिंग के बाद बैंक निफ्टी के लिए सपोर्ट 44500 पर शिफ्ट हो गया है। जबकि इसके लिए ऊपर की तरफ 45000 पर प्रतिरोध दिख रहा है।
शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि दैनिक चार्ट पर देखें तो पता चलता है कि 18500 – 18900 के जोन से बाहर निकलने के बाद निफ्टी में फॉलो-थ्रू खरीदारी देखने को मिल रही है। अब तक सुस्त दिख रहे डेली मोमेंटम इंडीकेटर ने भी तेजी के संकेत देने शुरू कर दिए हैं। इस तरह प्राइस और मोमेंटम दोनों इंडेक्स तेजी के संकेत दे रहे हैं। निफ्टी के शॉर्ट और मीडियम टर्म दोनों ही लक्ष्य हासिल हो गए हैं। अब इसके अगले लक्ष्य 19500 और 20200 नजर आ रहे हैं। अब निफ्टी के लिए 19000–19050 पर मजबूत सपोर्ट है। जबकि 19380 –19400 पर रजिस्टेंस है।
जहां तक बैंक निफ्टी का सवाल है ये इंडेक्स निर्णायक रूप से 44500-43500 के ट्रेडिंग रेंज से ऊपर बंद हुआ है। यह एक ब्रेकआउट का संकेत है और ये यह भी बताता है कि बैंक निफ्टी में ऊपर की तेजी देखने को मिल सकती है। डेली मोमेंटम इंडीकेटर ने एक ताजा पॉजिटिव क्रॉसओवर शुरू कर दिया है ये भी बाजार में खरीदारी बढ़ने का संकेत है। ऐसे में देखें तो प्राइस और मोमेंटम दोनों ही इंडीकेटर बैंक निफ्टी में और तेजी आने का संकेत दे रहे हैं। ऊपर की ओर बैंक निफ्टी के लिए अगला लक्ष्य 45200 नजर आ रहा है।
डिस्क्लेमर: The News Air पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।






