मुंबई (The News Air): तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (K. Chandrasekhar Rao) मंगलवार को मुंबई दौरे पर हैं। उनके इस दौरे को राजनीतिक दौरा बताया जा रहा है। के.चंद्रशेखर राव को लेकर संजय राउत ने बयान दिया है। उन्होंने इसे नौटंकी बताया है और कहा कि के.चंद्रशेखर राव का असर महाराष्ट्र पर नहीं बल्कि तेलंगाना की राजनीति पर पड़ेगा।
#WATCH महाराष्ट्र की राजनीति पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव का कोई असर नहीं पड़ेगा, असर तेलंगाना की राजनीति पर पड़ेगा। अगर के.सी.आर जी ऐसे ही नौटंकी करते रहे तो तेलंगाना में हार जाएंगे और हार के डर से वो महाराष्ट्र में घुस रहे हैं: उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत,… pic.twitter.com/6hjl5GUvot
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2023
ऐसे ही नौटंकी करते रहे तो तेलंगाना में हार जाएंगे: संजय राउत
उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कहा कि हाराष्ट्र की राजनीति पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव का कोई असर नहीं पड़ेगा, असर तेलंगाना की राजनीति पर पड़ेगा। अगर के.सी.आर जी ऐसे ही नौटंकी करते रहे तो तेलंगाना में हार जाएंगे और हार के डर से वो महाराष्ट्र में घुस रहे हैं।
#WATCH महाराष्ट्र: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव सोलापुर के पंढरपुर के श्री विट्ठल रुक्मिणी मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। pic.twitter.com/lq9X5ZsPtg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2023
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव महाराष्ट्र में दो दिवसीय दौरे पर हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री मुंबई दौरे पर सोमवार को आए थे। उनके इस दौरे को राजनीतिक दौरा बताया जा रहा है। हालांकि वे आज पंढरपुर के श्री विट्ठल रुक्मिणी मंदिर पहुँच कर पूजा-अर्चना किये।






