Gautam Gambhir’s Reaction: आईपीएल 2023 में 63वां लीग मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया, जिसमें लखनऊ ने 5 रनों से जीत अपने नाम की. रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस बड़ी ही आसानी से जीतती हुई दिख रही थी. लेकिन लखनऊ के गेंदबाज़ों ने उन्हें पीछे ढकेल दिया. मुंबई को आखिरी 2 ओवर में 30 रनों की दरकार थी. लखनऊ की ओर से 19वां ओवर लेकर नवीन उल हक ने 19 रन लुटा दिए, जो टीम के मेंटोर गौतम गंभीर से देखा नहीं गया और उनका अजीबो-गरीब रिएक्शन वायरल हो गया.
लखनऊ के तेज़ नवीन उल हक ने शुरुआती 3 ओवर में अच्छी गेंदबाज़ी की थी, जिसके चलते कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 19वें ओवर के लिए उनका ओवर बचाकर रखा था. लेकिन नवीन अपने आखिरी ओवर में कप्तान की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. ओवर की दूसरी गेंद पर उन्हें मुंबई के बल्लेबाज़ टिम डेविड ने लंबा छक्का जड़ा. फिर नवीन ने ओवर की चौथी गेंद हाई फुलटॉस फेंकी, जो नो बॉल हुई और विकेटकीपर के हाथ से छूटते हुए उस पर पीछे चौके के लिए चली गई.
हालांकि अगली यानी फ्री हिट वाली गेंद उन्होंने डॉट करा दी थी. इस तरह से नवीन ने 19वें ओवर में कुल 19 रन खर्चे. नवीन के इस ओवर से डगआउट में बैठे गौतम गंभीर बिल्कुल भी खुश नहीं दिखाई दिए और उन्होंन अनोखा रिएक्शन दिया, जो तेज़ी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
मुंबई को आखिरी ओवर में 11 रनों की दरकार थी और टिम डेविड व कैमरून ग्रीन क्रीज़ पर मौजूद थे. गेंदबाज़ी कराने आए मोहसिन खान ने सिर्फ 5 रन खर्च कर लखनऊ को पांच रनों से जीत दिला दी. लंबे वक़्त बाद वापसी करने वाले मोहिसन खान आखिरी में टीम को जीत दिलाकर मैच के हीरो बन गए. मोहिसन ने 3 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था. इस तरह से लखनऊ प्लेऑफ के और करीब पहुंच गई.